ashok-leyland-share-price-target-2023

हम यहा पर जिस Chemical कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है उस पर हाल ही मे Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही एक बड़ा target भी दिया है, जिस से निवेशक बड़ा पैसा कमा सकते है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

इस Chemical कंपनी के शेयर मे निवेश किया तो Life जिंगालाला : 

हाल ही मे HDFC Securities के द्वारा Specialty Chemical बनाने वाली कंपनी Aarti Industries पर ख़रीदारी की सलाह दी गई है। जिसके साथ उसके शेयर के लिए करीब 1085 रुपए प्रति शेयर का target दिया गया है। अगर अभी इसके price के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी का शेयर करीब 818 रुपए प्रति शेयर पर चल रहा है। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी अपने निवेशको को 267 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा दे सकती है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात की जाए तो निवेशक यहा से करीब 32% का मुनाफा कमा सकते है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश के जोखिम को समजते है तो इस level पर Aarti Industries के शेयर मे निवेश कर सकते है। जिस पर आपको Experts की राय के मुताबिक 32% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए के निवेश पर करीब 32 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। यह मुनाफा अभी 1 साल की FD के लिए चल रही ब्याज दर से करीब 6 गुना से भी ज्यादा है।

यहा पढे : 6 महीने मे 1.5 गुना हुआ इस सरकारी कंपनी का शेयर, Experts के मुताबिक और 38% चढ़ेगा शेयर।

 

1 महीने मे दे चुकी है 19% का मुनाफा : 

Experts की राय के मुताबिक Aarti Industries यहा से तो अच्छा मुनाफा दे ही सकता है। लेकिन पिछले 1 महीने मे भी निवेशको पर पैसो की बारिश कर चुका है। 5 जुलाई 2022 के दिन Aarti Industries का शेयर करीब 684 रुपए प्रति शेयर पर बाज़ार के साथ बंद हुआ था। जो की 1 महीने बाद मतलब की 5 अगस्त के दिन करीब 814 रुपए प्रति शेयर पर बाज़ार के साथ बंद हुआ था। मतलब की सिर्फ 1 ही महीने मे Aarti Industries के शेयर ने अपने निवेशको को हर शेयर पर करीब 130 रुपए का मुनाफा दे दिया है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो कंपनी का शेयर पिछले 1 ही महीने मे अपने निवेशको के निवेश पर 19% का मुनाफा पहले ही दे चुका है। मतलब की अगर किसी ने 1 महीने पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो वह निवेश 1 लाख 19 हजार रुपए बन चुका होता। यह मुनाफा 1 साल की FD से करीब 4 गुना है।

 

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।