adani port share price target 2023

Adani Group का यह शेयर जल्द ही 956 रुपए तक जा सकता है। जिस से निवेशको को बड़ा मुनाफा मिल सकता है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह Adani Group की कंपनी?

जल्द ही ₹956 तक जाएगा Adani का यह दमदार शेयर :

दरसल हाल ही मे Nuvama Institutional Equities के द्वारा Adani Group की कंपनी Adani Ports पर ख़रीदारी की सलाह दी गई है। उनके मुताबिक Adani Port Share Price 956 रुपए तक जा सकता है। हालांकि अभी Adani Port Share Price ₹830 चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 126 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशको को यहा से करीब 15% का मुनाफा मिल सकता है। मतलब की निवेशक हर 1 लाख रुपए पर 15 हजार रुपए का मुनाफा कमा सकते है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Adani Port के बारे मे सोचा जा सकता है।

यहा पढे : जल्द ही 28% मुनाफा देंगे यह 2 दमदार शेयर, इन experts ने कहा खरीदो

65% बढ़ा इस तिमाही का मुनाफा :

Adani Port अपने सितंबर तिमाही के नतीजे पेश कर चुकी है। जिसके मुताबिक कंपनी को सितंबर तिमाही मे करीब 1738 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 1050 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से Adani Port का मुनाफा करीब 65% से बढ़ा है।

वही अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो इस तिमाही मे कंपनी की आय करीब 5211 करोड़ रुपए की रही, जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 3923 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। यदि तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी का मुनाफा 1177 करोड़ रुपए से बढ़कर 1738 करोड़ रुपए हुआ है।

यहा पढे : यहा से 40% बढ़ेगा यह auto शेयर, निवेशको को मिलेगा बड़ा पैसा, यहा से जाने कंपनी का नाम

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Adani Port है वह कंपनी जिसका शेयर जल्द ही 956 रुपए तक जा सकता है। जिस से निवेशक अच्छा पैसा कमा सकते है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।