aditya-birla-fashion-share-price-target-2023

जी हा यह तीन कंपनियाँ जल्द ही experts की राय के मुताबिक करीब 30% तक मुनाफा दे सकती है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनियाँ?

जल्द ही 30% तक मुनाफा देंगे यह 3 दमदार शेयर :

यहा हमने एक एक करके इन तीन कंपनियो के बारे मे जानकारी दी है।

1) Balkrishna Industries Ltd :

हाल ही मे Balkrishna Industries पर ICICI Securities ने ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक Balkrishna Industries Share Price Target 2479 रुपए है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Balkrishna Industries share price 1977 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 502 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 26% का मुनाफा कमा सकते है। मतलब की हर 1 लाख रुपए के निवेश पर निवेशको को करीब 26 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है, तो इस level पर इस कंपनी मे निवेश करने का जोखिम लिया जा सकता है।

यहा पढे : जल्द ही 1.5 गुना होगा यह जानी मानी कंपनी का शेयर, इन Experts ने कहा खरीदो, यहा से जाने कंपनी का नाम

2) Aditya Birla Fashion & Retail Ltd :

Aditya Birla Fashion पर Axis Securities ने ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक Aditya Birla Fashion Share Price Target 400 रुपए है। अभी Aditya Birla Fashion share price 305 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 95 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

प्रतिशत के हिसाब से निवेशक यहा से करीब 31% का मुनाफा कमा सकते है। मतलब की हर 1 लाख रुपए के निवेश पर निवेशको को करीब 31 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

3) Astra Microwave Products Ltd :

Astra Microwave Products पर भी ICICI Securities ने ही ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक Astra Microwave Products Share Price Target 380 रुपए है। अभी Astra Microwave Products share price 313 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 67 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : खुले बाज़ार मे Promoters ने बेचे 5.70 करोड़ शेयर, कही आपके पास तो नहीं है यह शेयर?

यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 21% का मुनाफा कमा सकते है। मतलब की हर 1 लाख रुपए के निवेश पर निवेशको को करीब 21 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है, तो इस level पर इस कंपनी मे निवेश करने का जोखिम लिया जा सकता है।

निष्कर्ष :

तो दोस्तो यह है वह 3 कंपनियाँ जो की जल्द ही निवेशको को 30% तक का मुनाफा दे सकती है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।