इस Technology कंपनी मे निवेशको का पैसा सिर्फ पिछले 3 ही महीनो मे 1.5 गुना हो चुका है। जिस से निवेशक मालामाल हो चुके है। आज हम आपको इसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?
3 महीने मे 1.5 गुना हुआ इस Tech कंपनी का शेयर :
Affle India Ltd कंपनी का शेयर 26 मई 2022 के दिन बाज़ार के साथ करीब 909 रुपए पर बंद हुआ था। उसके तीन महीने और कुछ दिन के बाद आज इस कंपनी का शेयर करीब 1355 रुपए पर चल रहा है। मतलब की इस कंपनी का शेयर पिछले 3 महीनो मे 1.5 गुना हो चुका है। यदि किसी व्यक्ति ने सिर्फ 3 महीने पहले इस कंपनी के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका वह निवेश आज 1.5 लाख रुपए बन चुका होता।
इतना ही नहीं अभी भी ब्रोकरेज हाउस शेरखान के द्वारा इस कंपनी पर ख़रीदारी की सलाह दी गई है। साथ ही उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर करीब 1515 रुपए तक जा सकता है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 160 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 12% का मुनाफा मिल सकता है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Affle India के शेयर मे निवेश करने के बारे मे सोचा जा सकता है।
आपके निवेश किए हुए हर 1 लाख रुपए पर experts के मुताबिक आपको 12% के हिसाब से 12 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
यहा पढे : यह कंपनी दे सकती है आपको 65 हजार रुपए का मुनाफा, लेकिन करना होगा यह काम
मुनाफा भी हुआ 1.5 गुना :
Affle India का शेयर तो पिछले 3 महीनो मे 1.5 गुना हुआ ही है। साथ ही उसका मुनाफा भी जून तिमाही मे करीब 1.5 गुना हो चुका है। जून तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 55 करोड़ रुपए का था। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 36 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 1.5 गुना हो चुका है। अगर मार्च तिमाही के बारे मे बात करे तो मार्च तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 69 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे कमी हुई है।
यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 347 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 152 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय दुगनी से भी ज्यादा हो चुकी है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।