दोस्तो आज भी शेयर बाज़ार मे मंदी ही देखने को मिल रही है। इस मंदी की वजह से निवेशको को बड़ा नुकसान हुआ है। लेकिन आज हम जो बताने जा रहे है उस से निवेशक अपना नुकसान कम कर सकते है। आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है जो आपको बड़ा रिटर्न दे सकती है।
71% मुनाफा दे सकता है इस कंपनी का शेयर :
हम जिस कंपनी के बारे मे बताने वाले है वह कंपनी Experts के दिए गए Targets के मुताबिक यहा से 71% मुनाफा दे सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी? यह कंपनी है Amber Enterprise . जी हा यही वह कंपनी है जो की Experts के मुताबिक 71% का मुनाफा दे सकती है।
दरसल हाल ही मे Amber Enterprise पर Angel Research ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही Amber Enterprise के शेयर पर करीब 3850 रुपए का target भी दिया है। अभी Amber Enterprise के शेयर का price करीब 2240 रुपए पर चल रहा है। मतलब निवेशको को यहा से करीब 1610 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
यदि प्रतिशत मे बात करे तो निवेशक यहा से 71% का मुनाफा कमा सकते है। मतलब यदि कोई व्यक्ति इस level पर इस कंपनी मे 1 लाख रुपए निवेश करता है तो उसे 71 हजार रुपए का मुनाफा मील सकता है।
यहा पढे : 2 साल मे 14 गुना हुआ Adani का यह शेयर, दे दिया पोटली भर के पैसा।
78% बढ़ा कंपनी का मुनाफा :
Amber Enterprise ने भी अपने वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए है। इन नतीजो के कंपनी को करीब 57 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछली तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे करीब 32 करोड़ रुपए का था। मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से Amber Enterprise का मुनाफा करीब 78% से बढ़ा है।
अगर बात करे कंपनी की आय की तो इस तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1937 करोड़ रुपए रही। जबकि पिछली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 974 करोड़ रुपए की थी। मतलब की कंपनी की आय तो तिमाही दर तिमाही के हिसाब से करीब दुगनी हो चुकी है। जिसके बाद कंपनी का operating profit पिछली तिमाही के 74 करोड़ से इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे 125 करोड़ रुपए हो चुका है।
हालांकि फिर भी पिछली तिमाही के मुक़ाबले मे इस तिमाही मे कंपनी के operating margin मे कमी देखने को मिली है लेकिन बढ़ी आय की वजह से कंपनी का शुध्ध मुनाफा भी बढ़ा है। अब साल दर साल के हिसाब से बात करे तो पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1598 करोड़ रुपए रही थी।
जबकि इस वित्तवर्ष की चौथी तिमाही मे यह आय करीब 1937 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब साल दर साल के हिसाब से भी कंपनी की आय मे अच्छी बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। हा लेकिन operating margin मे आयी कमी की वजह से कंपनी का operating Profit 141 मे से 125 करोड रुपए हो चुका है। साथ ही कंपनी का शुध्ध मुनाफा साल दर साल के हिसाब से 75 मे से घटकर 57 करोड़ रुपए का रह गया है।
यहा पढे : 1 साल मे 17 गुना हुआ यह शेयर, निवेशको पर कर दी पैसो की बारिश।
मतलब की Amber Enterprise के नतीजे तिमाही दर तिमाही के हिसाब से तो बहुत बढ़िया है लेकिन Operating Margin मे हुई कमी के कारण कंपनी का मुनाफा इतना बढ़ नहीं पाया है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Amber Enterprise है वह कंपनी जिसका शेयर Experts की राय के मुताबिक यहा से निवेशको को 71% का मुनाफा दे सकता है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।