दोस्तो आपकी तरह बहुत से लोग है जो की शेयर बाज़ार से अच्छा पैसा कमाना चाहते है। यह post उन सब के लिए काम की साबित हो सकती है। आपने title मे तो पढ़ा ही होगा की हम किस बारे मे बताने वाले है आपको। तो चलिए कौनसी है वह tyre बनाने वाली कंपनी जो आपको बड़ा मुनाफा दे सकती है।
62% मुनाफा दे सकता है इस tyre कंपनी का शेयर :
हम यहा पर आपको जिस कंपनी के बारे मे बताने वाले है वह आपको 62% का मुनाफा दे सकती है। जिस से आपको शेयर बाज़ार मे चल रही मंदी के कारण हुआ नुकसान कम हो सकता है। यह कंपनी कोई और नहीं बल्कि Apollo Tyre ही है। जी हा Apollo Tyre ही है वह कंपनी जिसका शेयर आपको 62% मुनाफा दे सकता है।
दरसल हाल ही मे JM Financials ने Apollo Tyre मे ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही Apollo Tyre के शेयर पर करीब 300 रुपए का target भी दिया है। अभी इसका शेयर 185 रुपए पर चल रहा है। मतलब निवेशको को यहा से करीब 115 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
यहा पढे : 1.5 गुना हो सकता है इस Chemical कंपनी का शेयर, बड़ा पैसा कमाने का मौका।
यदि प्रतिशत मे बात करे तो निवेशको को यहा से करीब 62% का मुनाफा मिल सकता है। आम भाषा मे बताए तो यदि कोई निवेशक इस level पर Apollo Tyre के शेयर मे 1 लाख रुपए के निवेश पर करीब 62 हजार का मुनाफा मिलने की पूरी संभावना है।
एसे रहे इस बार के नतीजे :
बाकी कंपनियो की तरह ही Apollo Tyres ने भी अपने वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए है। इन नतीजो मे कंपनी का मुनाफा करीब 113 करोड़ रुपए का रहा है। जबकि यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष मतलब वित्तवर्ष 2021 की चौथी तिमाही मे करीब करीब 287 करोड़ रुपए का था।
मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से Apollo Tyres का शुध्ध मुनाफा करीब आधा से भी कम हो चुका है। हालकी अगर कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2021 की चौथी तिमाही के मुक़ाबले वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय मे करीब 10% का उछाल देखने को मिला है। लेकिन कम मार्जिन की वजह से कंपनी के शुध्ध मुनाफे मे कमजोरी देखने को मिली है।
यहा पढे : 1735% dividend देगी यह Steel कंपनी, निवेशक छाप सकते है बड़ा पैसा।
अगर बात करे तिमाही दर तिमाही के हिसाब से तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी का शुध्ध मुनाफा करीब 224 करोड़ रुपए का था। जो की हमने ऊपर बात की वैसे इस तिमाही मे सिर्फ 113 करोड़ रुपए का ही बचा है। मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी का शुध्ध मुनाफा करीब आधा हो गया है। इस का कारण भी कंपनी के खर्च मे हुई बढ़ौतरी के कारण कंपनी के margin मे आयी गिरावट ही है एसा कहा जा सकता है।
कुल मिलाकर Apollo Tyres के इस तिमाही के नतीजे कमजोर रहे है।
कर्ज़ की स्थिती :
अगर Apollo Tyres की कर्ज़ की स्थिति की बात करे तो कंपनी पर करीब 6985 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जब की कंपनी के पास सिर्फ reserves मे ही 11689 करोड़ रुपए है। इसके अलावा कंपनी के पास 64 करोड़ रुपए का शेयर केपिटल भी है। मतलब कंपनी की कर्ज़ की स्थिति एक limit मे ही है जो की एक बहुत अच्छा संकेत है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Apollo Tyres है वह tyre बनाने वाली कंपनी जो की experts की राय के मुताबिक आपको यहा से 62% मुनाफा कमाने का मौका दे सकती है। जिस से आप एक अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।