हाल ही मे एक Fashion Industry की कंपनी पर Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ उसके शेयर पर बड़ा target भी दिया है। जिस से निवेशक बड़ा पैसा कमा सकते है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?
इस Fashion स्टॉक मे Experts ने ख़रीदारी की सलाह :
हम यहा जिस Fashion Industry मे काम करने वाली कंपनी के बारे मे बात कर रहे है उस कंपनी का नाम है Arvind Fashion. हाल ही मे इस पर Bonaza ब्रोकरेज ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ इसके शेयर के लिए करीब 347 रुपए का target भी दिया है। अगर अभी इस कंपनी के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Arvind Fashion का शेयर करीब 265 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 82 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशको को यहा से करीब करीब 30% से ज्यादा का मुनाफा मिल सकता है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश के जोखिम को समजते है तो इस level पर Arvind Fashion के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपको आपके इस निवेश पर Experts की राय के मुताबिक 30% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए के निवेश पर 30 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
यहा पढे : FD से 4 गुना मुनाफा देगा इस कंपनी का शेयर, Experts ने दी खरीदने की राय।
एसे रहे कंपनी के नतीजे :
Arvind Fashion अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए है। जिसके मुताबिक कंपनी को जून तिमाही मे करीब 51 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। यह नुकसान पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 177 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का नुकसान मामूली सा ही रह गया है। वही अगर मार्च तिमाही की बात करे तो मार्च तिमाही मे कंपनी को करीब 78 लाख रुपए का मुनाफा हुआ था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी अभी भी नुकसान मे ही चल रही है।
अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 920 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 319 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब करीब 3 गुना हो चुकी है। मार्च तिमाही के बारे मे बात करे तो मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 916 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय करीब 4 करोड़ रुपए से बढ़ी है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।