पिछली पोस्ट में हमने Return On Assets के बारे में बात की।
जिसमे हमने जाना की ROA हमें यह बताता है, की कंपनी अपने Assets का उपयोग कर के कितना ज्यादा रिटर्न दे रही है।
इसी से जुड़े एक और Ratio के बारे में आज हम जानेंगे।
यह Ratio है,
Assets Turnover Ratio :
Assets Turnover Ratio का मतलब है, कंपनी अपने हर 1 रुपए के Assets के उपयोग से कितने रुपए की आय कमा रही है।
यह Ratio हमें कंपनी की दक्षता (Efficiency) के बारे में बताता है।
जिस कंपनी का Assets Turnover Ratio ज्यादा उसकी Assets उपयोग करने की Efficiency ज्यादा।
और वैसी कंपनी में किया हुआ निवेश लाभकारी।
इस लिए एक निवेशक के नज़रिए से यह Ratio जितना ज्यादा उतना अच्छा।
ROA की तरह ही यह Ratio भी अलग अलग Sectors के अनुसार अलग अलग होता है।
कुछ Sectors ऐसे है, जिसमे यह ratio कम ही होता है।
क्युकी उसमे बहुत ज्यादा Assets होते है, और उसका खर्च भी बहुत ज्यादा होता है।
कुछ Sectors ऐसे भी है, जिसमे बहुत ही कम Assets की जरुरत होती है, इस लिए उस Sector के लिए यह Ratio ज्यादा होता है।
इस लिए हमेशा दो समान Sectors की कंपनीओ के ही Assets Turnover Ratio की तुलना करनी चाहिए।
Assets Turnover Ratio Formula :
किसी भी कंपनी की Net Sales को उसके Average Total Assets से विभाजित करने से यह ratio मिलता है।
जिसमे Net Sales हमें Profit & Loss Statement से मिल जाती है।
और Average Total Assets को हमें गिनना पड़ता है।
Average Total Assets हम कंपनी के पिछले साल और इस साल के Total Assets का Average कर के गिन सकते है।
यह दोनों ही हमें कंपनी की Balance Sheet से मिल जाएंगे।
उदाहरण के तौर पर एक समान का करने वाली कंपनी ABC और DEF के लिए है।
Company ABC | Company DEF | |
Net Sales | 10,000 करोड़ | 20,000 करोड़ |
Previous Year Total Assets | 6000 करोड़ | 18000 करोड़ |
This Year Total Assets | 7000 करोड़ | 22000 करोड़ |
अब कंपनी ABC के लिए Net Sales 10,000 करोड़ है।
Average Total Assets = (6000 करोड़ + 7000 करोड़ ) / 2 = 6500 करोड़
इस तरह कंपनी ABC के लिए
Assets Turnover Ratio = 10000 करोड़ / 6500 करोड़ = 1.54
और कंपनी DEF के लिए
Net Sales है 20,000 करोड़।
Average Total Assets = (18000 करोड़ + 22000 करोड़ ) / 2 = 20,000 करोड़
इस तरह कंपनी DEF के लिए
Assets Turnover Ratio = 20000 करोड़ / 20000 करोड़ = 1
यानि कंपनी ABC अपने 1 रुपए के Assets पर 1.54 रुपए की Sales कर रही है।
जबकि कंपनी DEF अपने 1 रुपए के Assets पर 1 रुपए की ही Sales कर रही है।
इस लिए कंपनी ABC की Sales कंपनी DEF से आधी होने के बावजूद भी ABC कंपनी में निवेश करना ज्यादा अच्छा साबित हो सकता है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तों आजकी जानकारी से हमने सीखा की Assets Turnover Ratio हमें कंपनी की दक्षता के बारे में बताता है।
और हम किसी भी समान काम करने वाली दो कंपनीओ के बिच तुलना कर निवेश के लिए ज्यादा अच्छी कंपनी खोज़ सकते है।
दोस्तों उम्मीद करता हु की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी Free में सीधे अपने Email पर पाने के लिए हमारे Free Weekly Newsletter को जल्दी से Subscribe कर ले।