Authum Investment Share Price NSE

जैसे की आप जानते ही है की शेयर बाज़ार मे ज्यादा तो होता है लेकिन उतना ही बड़ा मुनाफा भी दे सकता है शेयर बाज़ार। आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे बताएँगे जिसका शेयर सिर्फ पिछले 1 ही महीने मे 1.5 गुना हो चुका है। साथ ही हाल ही मे promoter ने अपनी ही कंपनी मे 4.67 करोड़ रुपए का निवेश किया है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

सिर्फ 1 ही महीने मे 1.5 गुना हुआ यह शेयर : 

10 august 2022 के दिन Authum Investment & Infrastructure Ltd का शेयर बाज़ार के साथ करीब 136 रुपए पर बंद हुआ था। जो की आज करीब 1 महीने 3 दिन के बाद करीब 210 रुपए चल रहा है। मतलब की सिर्फ 1 ही महीने मे इस कंपनी का शेयर 1.5 गुना से भी ज्यादा हो चुका है। यदि किसी निवेशक ने इस कंपनी मे सिर्फ 1 महीने पहले ही निवेश किया होता तो उसका 1 लाख का निवेश आज करीब 1.5 लाख से ज्यादा हो चुका होता।

इतना ही नहीं BSE की website पर से मिली जानकारी के मुताबिक Authum Investment & Infrastructure Ltd कंपनी मे 12 सितंबर के दिन कंपनी की promoter कंपनी Mentor Capital Limited ने खुले बाज़ार से कंपनी के 2,28,170 शेयर खरीदे है। BSE मे दी गई जानकारी के मुताबिक इन शेयर की कुल कीमत 4 करोड़ 67 लाख 93 हजार 114 रुपए की है। मतलब की कंपनी के promoter के द्वारा भी हाल ही मे निवेश किया गया है।

यहा पढे : यह Internet कंपनी कर देगी आपका पैसा 1.5 गुना से भी ज्यादा, इन Experts ने कहा खरीदने को

 

एसे रहे जून तिमाही मे नतीजे : 

जून तिमाही मे Authum Investment & Infrastructure Ltd को करीब 54 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 299 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन कंपनी एक Investment कंपनी है, इस लिए कई बार एसी कंपनियो मे कुछ निवेश बेच देने से बड़ा मुनाफा मिलता है जो की हर तिमाही मे नहीं मिलता।

मार्च तिमाही मे कंपनी को करीब 104 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी का मुनाफा करीब आधा हो चुका है। अगर कंपनी की आय की बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 89 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 401 करोड़ रुपए की रही है। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।