दोस्तो शेयर बाज़ार मे ज़्यादातर लोग बड़ा पैसा कमाने के लिए ही आते है। जो की शेयर बाज़ार मे सही समय मे लंबे समय के लिए सही कंपनी मे निवेश करने पर बन भी सकता है। लेकिन जब तक आप उस शेयर को नहीं बेचते तभी तक चाहे आपका शेयर कितना भी बढ़ चुका हो उसे मुनाफा नहीं कमाया जा सकता। क्यूकी बिना शेयर बेचे तो पैसा आपको मिलेगा नहीं।
लेकिन dividend एक एसी चीज़ है जो की आपको बिना शेयर बेचे भी कंपनी दे देती है। इसमे आपको कुछ और करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको Bajaj Group की एसी 4 कंपनियो के बारे मे जानकारी देने वाले है जो की कुल 189 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह 4 कंपनियाँ और किस दिन देगी वह आपको dividend?
₹189 प्रति शेयर dividend देगी Bajaj की यह 4 कंपनियाँ :
यहा पर हम आपको Bajaj Group की उन 4 दमदार कंपनियो के बारे मे और उन्होने dividend देने के लिए निवेशको की list निकालने के लिए जो दिन तय किया है उसके बारे मे भी जानकारी देंगे।
1) Bajaj Auto :
Bajaj Group की सबसे पहली कंपनी है Bajaj Auto. यह कंपनी अपने निवेशको को करीब 140 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। मतलब अगर किसी के पास bajaj auto के सिर्फ 10 शेयर भी है तो उसे करीब 1400 रुपए का dividend मिलेगा।
यह dividend किन किन निवेशको को देना है उनकी list निकालने के लिए record date के रूप मे Bajaj Auto द्वारा 1 जुलाई 2022 के दिन को पसंद किया गया है। मतलब जिन जिन लोगो के demat account मे bajaj auto के शेयर 1 जुलाई 2022 को होंगे उनही लोगो को कंपनी 140 रुपए प्रति शेयर का dividend सीधे उनके bank account मे दे देगी।
2) Bajaj Finserv :
Bajaj Group की दूसरी दमदार कंपनी जो की अपने निवेशको को जल्दी ही dividend देने वाली है वह है Bajaj Finserv. इस कंपनी ने अपने निवेशको को देने के लिए 4 रुपए प्रति शेयर के dividend का ऐलान किया है। मतलब यदि किसी के पास Bajaj Finserv के 10 शेयर है तो उसे 40 रुपए का कुल dividend कंपनी उसके बैंक अकाउंट मे दे देगी।
dividend किन लोगो को देना है यह जानने के लिए इस कंपनी ने भी record date के रूप मे 1 जुलाई को चुना है। मतलब यदि आपको इस कंपनी से dividend चाहिए तो आपके demat account मे 1 जुलाई को इस कंपनी के शेयर होने चाहिए।
3) Bajaj Holding :
तीसरे नंबर पर है Bajaj Holdings नाम की इस group की holding कंपनी। इस कंपनी ने अपने निवेशको को देने के लिए 25 रुपए प्रति शेयर के dividend का ऐलान किया है। मतलब जिन लोगो के पास इस कंपनी के 100 शेयर है उसे 2500 रुपए का dividend मिलेगा।
निवेशको की लिस्ट निकालने के लिए इस कंपनी ने भी 1 जुलाई को ही record date के रूप मे चुना है।
4) Bajaj Finance :
चौथे नंबर पर है Bajaj Finance. इस कंपनी ने अपने निवेशको को करीब 20 रुपए प्रति शेयर का dividend देने का ऐलान किया है। मतलब यदि किसी के पास इस कंपनी के 10 शेयर भी होंगे तो उसके करीब 200 रुपए का dividend मिलेगा।
Record date के रूप मे Bajaj Finance ने भी 1 जुलाई को ही चुना है। मतलब आपको इस कंपनी के पास से भी dividend पाने के लिए आपके demat account मे 1 जुलाई को इसके शेयर हो वैसा करना पड़ेगा।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो यह थी Bajaj Group की वह 4 कंपनियाँ जो कुल मिलाकर अपने निवेशको को 140+4+25+20 = 189 रुपए का dividend देने वाली है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।