आज हम आपको Bajaj Group की एक कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। हाल ही मे इस कंपनी के Promoter ने खुले बाज़ार से इसके 15 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे है। इसके अलावा यह शेयर निवेशको को 17 हजार रुपए का मुनाफा भी दे चुका है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?
Bajaj की इस दमदार कंपनी मे Promoter ने खरीदे ₹15 करोड़ के शेयर :
BSE की website से मिली जानकारी के मुताबिक 29 दिसम्बर के दिन Bajaj Group की इस कंपनी के Promoter ने इसके 23500 शेयर खुले बाज़ार से खरीद लिए है। मिली जानकारी के मुताबिक की गई इस ख़रीदारी की value 15 करोड़ 15 लाख 87 हजार 100 रुपए है।
मतलब की Bajaj Group की इस कंपनी मे Promoter द्वारा खुले बाज़ार से बड़ी ख़रीदारी की गई है। हालांकि यह ख़रीदारी करने वाली Promoter Group की एक कंपनी है। इस कंपनी का नाम है Bajaj Sevashram Pvt. Ltd. साथ ही जिस कंपनी मे इतनी बड़ी ख़रीदारी करी गई है उसका नाम है Bajaj Finance Ltd.
यहा पढे : जल्द ही 34% मुनाफा देंगे Tata के यह 3 दमदार शेयर, इन Experts ने दी Buy की Rating
6 महीने मे दे दिया ₹17 हजार का मुनाफा :
Bajaj Finance ही है वह कंपनी जो की पिछले 6 महीने मे अपने निवेशको को 17 हजार रुपए का मुनाफा दे चुकी है। क्यूकी आज से 6 महीने पहले Bajaj Finance Share Price 5630 रुपए था। लेकिन अभी 6 महीने बाद Bajaj Finance Share Price 6575 रुपए पर है। मतलब की पिछले 6 महीने मे इस शेयर मे 945 रुपए प्रति शेयर की बढ़त देखने को मिली है।
प्रतिशत के हिसाब से कहे तो निवेशको को सिर्फ पिछले 1 साल मे कंपनी 17% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए पर 17 हजार रुपए का मुनाफा दे चुकी है। जो की 6 महीने के निवेश के हिसाब से एक अच्छा मुनाफा कहा जा सकता है।
यहा पढे : Promoter ने छुड़वाए ₹6 करोड़ के शेयर, 1 दिन मे भागा 3.5%, आपने किया है निवेश?
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Bajaj Finance है वह कंपनी जिसमे Promoter ने हाल ही मे खुले बाज़ार से करीब 15 करोड़ रुपए से भी ऊपर की ख़रीदारी करी है। साथ ही 6 महीने मे भी यह शेयर निवेशको को एक अच्छा मुनाफा दे चुका है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।