Bajaj Group की इस कंपनी मे हाल ही मे peomoter ने 3 करोड़ रुपए की ख़रीदारी करी है। जिसके बाद इस कंपनी का शेयर 6100 रुपए के पार निकला है।
BSE की website पर से मिली जानकारी के मुताबिक Bajaj Group की इस कंपनी मे 7 फरवरी के दिन promoter ने खुले बार से 5553 शेयर खरीदे है। उसी जानकारी के मुताबिक खरीदे गए इन शेयर की value करीब 3 करोड़ 31 लाख 18 हजार 675 रुपए है।
यहा पढे : ₹740 का शेयर गिरकर हुआ ₹465, Promoter ने गिरवी रखे 13 करोड़ के शेयर, आपका है निवेश ?
मतलब की कंपनी के promoter ने खुले बाज़ार से इस कंपनी के शेयर खरीदकर इसमे 3 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का निवेश किया है। खुले बाज़ार से बड़ा निवेश करने वाले Promoter Bajaj Sevashram Pvt. Ltd है जो की Promoter Group की एक कंपनी है।
वही जिस कंपनी के शेयर खरीदे गए है उस कंपनी का नाम है, BAJAJ HOLDINGS & INVESTMENT LTD.
शेयर निकला 6100 के पार :
7 तारीख को की गई ख़रीदारी के बारे मे जानकारी BSE को 10 फरवरी को दी गई है। जिसके बाद उसी दिन Bajaj Holding का शेयर 6100 रुपए के पार पहुच गया है और आखिर मे बाज़ार के साथ करीब 6113 रुपए पर आ चुका है।
9 तारीख को यह शेयर करीब 6061 रुपए पर बंद हुआ था। जो की दूसरे दिन करीब 6113 रुपए पर बंद हुआ है। मतलब की 1 ही दिन मे इस कंपनी के शेयर मे अच्छी बढ़त देखने को मिली है।
यहा पढे : 5 गुना होंगे इस Transport कंपनी के शेयर, करने जा रही stock split, सालभर मे दुगना कर चुकी है पैसा
ध्यान दे :
Bajaj Holding की वित्तीय स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी पर करीब 107 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जबकि कंपनी के पास सिर्फ शेयतर केपिटल के रूप मे ही 111 करोड़ रुपए है। साथ ही कंपनी के पास reserves के रूप मे 42874 करोड़ रुपए है।
मतलब की अभी कंपनी के पास जितना खुद का पैसा है उसके मुक़ाबले कर्ज़ न के बराबर ही है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।