दोस्तो पिछले कुछ दिनो से भारतीय शेयर बाज़ार मे भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। जिस से कई सारे निवेशको को नुकसान हुआ है। एसे मे यदि इन निवेशको को थोड़ा बहुत पैसा कमाने का मौका मिल जाए तो वह खुश हो सकते है। हम बात कर रहे कंपनियो द्वारा दिए जाने वाले dividend की। वैसे भी शेयर बाज़ार मे dividend लेना किस व्यकती को पसंद नहीं होता? यह एक एसी आय है जिस मे निवेशको को शेयर बेचने की जरूरत नहीं होती और न ही कुछ और करने की जरूरत रहती है।
इस लिए बहुत से लोग एसी कंपनियो की तलास मे रहते है जो जल्द ही बड़ा dividend देने वाली हो। आज हम आपको एक एसी ही कंपनी के बारे मे बताने वाले है जो की बड़ा dividend देने वाली है।
1090% dividend देगी यह जूते बनाने वाली कंपनी :
हम जिस कंपनी के बारे मे बताने वाले है वह एक जूते बनाने वाली कंपनी है और वह जल्द ही आपको 1090% का dividend देने वाली है। जिस से इस कंपनी के शेयर धारको को बड़ा लाभ होगा। यह कंपनी है Bata India . जी हा यही जूते बनाने वाली कंपनी अपने निवेशको को 1090% का dividend देने वाली है। Bata India के शेयर की अभी face value 5 रुपए प्रति शेयर की है।
1090% के हिसाब से कंपनी अपने निवेशको को 54.5 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। मतलब जिन लोगो के पास Bata India के 10 शेयर भी है उन लोगो को कंपनी 545 रुपए का dividend देगी। यह dividend कंपनी अपने निवेशको को सीधा उनके bank account मे दे देगी।
यहा पढे : ₹189 प्रति शेयर dividend देगी Bajaj की यह 4 कंपनियाँ, यह है Record Date
हा लेकिन उसके लिए निवेशको के पास कंपनी द्वारा तय की गई record date के दिन निवेशको के demat account मे कंपनी के शेयर होने चाहिए।
दुगना से भी ज्यादा हुआ कंपनी का मुनाफा :
अगर Bata India के नतीजो की बात करे तो यह कंपनी भी अपने वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर चुकी है। जिसमे कंपनी का शुध्ध मुनाफा करीब 63 करोड़ रुपए आया है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे सिर्फ 29 करोड़ रुपए का था। मतलब कंपनी का शुध्ध मुनाफा साल दर साल के हिसाब से करीब दुगना से भी ज्यादा हुआ है।
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 72 करोड़ रुपए था जो की इस तिमाही मे घटकर करीब 63 करोड़ रुपए हो चुका है। मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से Bata India का शुध्ध मुनाफा करीब 12% से कम हुआ है।
कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 665 करोड़ रुपए रही। जबकि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 590 करोड़ रुपए थी। मतलब साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 75 करोड़ रुपए की बढ़त देखने को मिली है।
यहा पढे : 90% मुनाफा दे सकता है यह Chemical का शेयर, छाप सकते है मौटा पैसा।
बात करे तिमाही दर तिमाही के हिसाब से तो कंपनी की आय पिछली तिमाही मे करीब 841 करोड़ रुपए थी जो की इस तिमाही मे कम होकर करीब 665 करोड़ रुपए हो चुकी है। मतलब कंपनी के नतीजे साल दर साल के हिसाब से तो काफी बढ़िया है लेकिन तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी के नतीजो मे थोड़ी गिरावट देखने को मिली है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Bata India है वह जूते बनाने वाली कंपनी जो की जल्द ही अपने निवेशको को 1090% का dividend देने वाली है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।