₹112 जाएगा इस सरकारी कंपनी का शेयर, इन Experts ने दी ख़रीदारी की रेटिंग। हाल ही मे Geojit ने सरकारी कंपनी पर ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर 112 रुपए तक जा सकता है। अभी इस कंपनी का शेयर 96 रुपए पर चल रहा है।
मतलब की एक्स्पर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी के शेयर मे हर शेयर पर 16 रुपए की बढ़त देखने को मिल सकती है। प्रतिशत के हिसाब से कहे तो इस कंपनी मे निवेश कर के निवेशक 17% का मुनाफा कमा सकते है। मतलब की 1 लाख रुपए के निवेश पर 17 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
जल्द ही 112 रुपए तक जा सकने वाली इस सरकारी कंपनी का नाम है Bharat Electronics Ltd.
अन्य पढे : Bajaj की इस कंपनी मे promoter ने किया 2 करोड़ का निवेश, मुनाफा बढ़ा 23%, आपके पास है?
100% कर्ज़ मुक्त है कंपनी:
Bharat Electronics Ltd की वित्तीय स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी का शेयर केपिटल करीब 731 करोड़ रुपए है। साथ ही reserves के रूप मे कंपनी के पास करीब 12200 करोड़ रुपए है। लेकिन इसके मुक़ाबले मे कंपनी पर 1 रुपए का भी कर्ज़ नहीं है।
मतलब की कंपनी 100% कर्ज़ मुक्त है। जिस से की कंपनी को कर्ज़ की किस्त भरने की परेशानी बाकी कंपनियो से बहुत कम है। एसी कंपनी पर कोई किस्त का बोज नहीं होता। जिस से की अगर कभी व्यापार मे मंदी आयी तो एसी कंपनियाँ लंबे समय तक इस मंदी मे टिकी रह सकती है। जिस से निवेशको को नुकसान कर्ज़ के कारण नहीं होता।
अन्य पढे : ₹220 का शेयर गिरकर आया ₹81 पर, 1 लाख रह गया 36 हजार, 6 महीने मे डूब गई निवेशको की नैया
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।