80% गिरा इस ब्रोकिंग कंपनी का मुनाफा, promoter ने बेचे 25 लाख शेयर। इस ब्रोकिंग कंपनी को इस वित्तवर्ष की दिसम्बर तिमाही मे करीब 59 लाख रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 2.94 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से इस कंपनी का मुनाफा करीब 80% से कम हो चुका है।
साथ ही पिछली तिमाही मे भी यह मुनाफा करीब 2.02 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी इस कंपनी के मुनाफे मे बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
अन्य पढे : जल्द ही 40 हजार का मुनाफा देगी यह सरकारी बैंक, इन एक्स्पर्ट्स ने दी ख़रीदारी की रेटिंग
Promoter ने बेचे 25 लाख शेयर :
BSE की website पर से मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के promoter ने कंपनी के 25 लाख शेयर की बिकवाली 20 तारीख को खुले बाज़ार मे ही कर दी है। उसी जानकारी के मुताबिक बेचे गए इन कुल 25 लाख शेयर की value 5.37 करोड़ रुपए की थी।
मतलब इस कंपनी के promoter ने मिलकर कंपनी मे करीब 5.375 करोड़ रुपए की बिकवाली करी है। जिन promoter ने इन कंपनी के कुल 25 लाख शेयर बेच दिए है उनका नाम है, Brij Rattan Bagri. वही जिस कंपनी के इतने बड़ी मात्रा मे शेयर बेचे गए है उस कंपनी का नाम है, BLB LTD.
अन्य पढे : ₹20 का शेयर पहुचा ₹98 पर, 1 लाख को बनाया 5 लाख, 400% मुनाफा
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।