bob vikram credit card details in hindibob vikram credit card details in hindi

हाल ही मे Punjab National Bank ने Free Credit Card की एक offer निकाली है। जिसमे एसे लोग जिनहे आम तौर पर Credit Card नहीं मिल सकता उन लोगो को Credit Card देती है। इसी दौड़ मे Bank of Baroda भी सामील हो चुकी है। उसने भी Vikram Credit Card Launch किया है। जिसमे वह कुछ खास लोगो को ही lifetime free service देने वाली है।

किन लोगो को मिलेगा Bob Vikram Credit Card ?

BOB की subsidiary कंपनी BOB Financial Solutions Limited द्वारा Launch किया गया Vikram Credit Card देश की सेना, पैरामिलिटरी फोर्स और पुलिस कर्मियों के लिए है। BFSL ने अपने एक बयान में बताया कि बिना किसी स्वार्थ के देश सेवा में लगे कर्मी अपनी जरूरतों को बैंक के विक्रम क्रेडिट कार्ड से पूरी कर सकते हैं। इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है। जहां रूपे कार्ड को स्वीकार किया जाता है।

20 लाख का एक्सीडेंटल डेथ कवर :

BOB Vikram Credit Card एक lifetime free credit card है। इस कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या एनुअल फी नहीं है। विक्रम क्रेडिट कार्ड पर अट्रैक्टिव रिवॉर्ड प्वॉइंट और कार्ड के एक्टिवेशन पर कॉम्प्लिमेंट्री ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन के रुप में गिफ्ट मिलता है। इस क्रेडिट कार्ड पर 20 लाख रुपये का एक्सीडेंटल डेथ कवर मिलता है।

विक्रम क्रेडिट कार्ड के साथ फ्यूल की खरीदारी पर एक फीसदी फ्यूल सरचार्ज छूट का फायदा भी उठा सकते हैं। इस पर किश्त यानी EMI से जुड़े ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। इस कार्ड के जरिए ग्रोसरी, मूवी और डिपार्टमेंटल स्टोर में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 5 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलता है। अन्य कैटेगरी में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलता है।

नई technology का कार्ड :

BOB Vikram Credit Card कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है। जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।