C G Power Dividend News HindiC G Power Dividend News Hindi

यह Power कंपनी देगी निवेशको को 75% डिविडेंड, इस दिन होने चाहिए आपके पास शेयर।

इस पावर कंपनी ने कुछ टाइम पहले अपने निवेशको के लिए 75% के dividend का ऐलान किया था। अभी इसके शेयर की face value 2 रुपए है। मतलब की 75% के हिसाब से कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 1.5 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।

अगर किसी के पास इस कंपनी के 100 शेयर है तो कंपनी उसको 1.5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल 150 रुपए का dividend देगी। हा लेकिन उसके लिए कंपनी द्वारा तय की गई रेकॉर्ड डेट पर आपके demat account मे इस कंपनी के शेयर होने चाहिए।

यहा पढे : ₹1500 जाएगा टाटा का यह दमदार शेयर,35% बढ़ा मुनाफा, मोतीलाल ओसवाल ने दी ख़रीदारी की रेटिंग

कंपनी ने इस dividend देने के लिए record date 15 मार्च को रखी है। मतलब की जिन जिन निवेशको के demat account मे इस कंपनी के शेयर 15 मार्च को होंगे उनही निवेशको को कंपनी डिविडेंड देगी। 1.5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने जा रही इस कंपनी का नाम है, CG Power and Industrial Solutions Ltd

सालभर मे पैसा किया दुगना :

CG Power and Industrial Solutions Ltd का शेयर करीब 1 साल पहले 160 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी करीब 300 रुपए पर चल रहा है। हालांकि इस 1 साल मे इसके शेयर ने 335 रुपए का high भी बनाया है। मतलब की पिछले 1 साल मे इस कंपनी का शेयर दुगना से भी ज्यादा हो चुका है।

अगर किसी व्यक्ति ने इस कंपनी मे 1 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो अभी उस व्यक्ति का निवेश करीब दुगना से भी ज्यादा हो चुका होता। हालांकि अभी बेचने पर निवेशक को सिर्फ 140 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा ही मिल रहा है। लेकिन इतना मुनाफा 1 साल मे भी कोई कम नहीं है।

यहा पढे : 5 साल मे 3 गुना हुए इस कर्ज़ मुक्त कंपनी के शेयर, एक्स्पर्ट्स बोले ₹3800 तक जाएगा भाव

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।