जी हा इस कंपनी का शेयर 37 से गिरकर 15 रुपए हो चुका है। जिस से निवेशको को 60% का भारी नुकसान हुआ है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?
₹37 का शेयर गिरकर हुआ ₹15 :
आज से करीब 1 महीने 5 दिन पहले मतलब की 15 नवंबर 2022 के दिन इस कंपनी का शेयर 37 रुपए पर था। जो की आज सिर्फ 1 महीने 5 दिन बाद ही इस कंपनी का शेयर 15 रुपए तक फिसल चुका है। मतलब की सिर्फ 1 महीने के अंदर इस कंपनी के शेयर मे 22 रुपए प्रति शेयर की गिरावट देखने को मिली है।
यदि प्रतिशत के हिसाब से कहे तो यह नुकसान 60% का है। अगर किसी व्यक्ति ने 15 नवंबर के दिन इस कंपनी के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसके उस निवेश की value सिर्फ 40 हजार रुपए रह चुकी होती। मतलब की निवेशको 60 हजार रुपए का नुकसान हो चुका होता।
यहा पढे : जल्द ही ₹275 जाएगा यह Mahindra Group का दमदार शेयर, SHAREKHAN ने दी Buy की Rating
1 साल पहले था 80 रुपए पर :
1 महीने मे तो इस कंपनी मे निवेश करने वाले निवेशको को बड़ा नुकसान हुआ ही है। लेकिन 1 साल पहले तो इस कंपनी मे निवेश करने वाले निवेशको की नैया ही डूब चुकी है। क्यूकी 1 साल पहले मतलब की 21 दिसम्बर 2021 को इस कंपनी का शेयर 80 रुपए पर चल रहा था। जैसे आगे हमने बताया अभी इसका शेयर 15 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे हर शेयर 65 रुपए प्रति शेयर का नुकसान दे चुकी है यह कंपनी।
मतलब यदि 1 साल पहले इस कंपनी मे किसी ने 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसका वह 1 लाख सिर्फ 18 हजार रुपए रह गया होता। जिस से निवेशको को बड़ा नुकसान हो चुका होता। 1 महीने मे और 1 साल मे निवेशको की नैया डुबो देने वाली इस कंपनी का नाम है Cerebra Integrated Technologies Ltd.
यहा पढे : Promoter ने बेच डाले ₹1324 करोड़ के शेयर, शेयर गिरा धड़ाम, आपने किया था निवेश?
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Cerebra Integrated Technologies Ltd है वह कंपनी जिसने पिछले 1 महीने और 1 साल मे निवेशको की नैया डूबी दी है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।