Vinati Organics share price target 2022

HDFC Securities ने हाल ही मे एक Electricity की कंपनी पर खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही मे इसके शेयर पर अच्छा target दिया है। यह Target सुनकर आप FD मे निवेश करना भूल ही जाएंगे। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

Experts के मुताबिक यह कंपनी का शेयर देगा आपको तगड़ा मुनाफा : 

HDFC Securities द्वारा जिस Electricity कंपनी पर ख़रीदारी की सलाह दी गई है उस कंपनी का नाम है CESC (Calcutta Energy Supply Corporation). इनके द्वारा CESC के शेयर पर करीब 113 रुपए प्रति शेयर का target दिया गया है। अगर अभी इस कंपनी के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी का शेयर करीब 79 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 34 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : यह Gold Loan देने वाली कंपनी का शेयर आपको दे सकता है इतना मुनाफा की आप FD मे निवेश करना…

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 42% का मुनाफा कमा सकते है। अगर कोई शेयर बाज़ार मे निवेश करने वाला व्यक्ति चाहे तो इस level पर CESC के शेयर मे निवेश कर सकता है। उसके इस निवेश पर उसको करीब 42% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए पर 42 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। यह मुनाफा अभी 1 साल की FD मे मिल रहे ब्याज से करीब 8 गुना से भी ज्यादा है।

 

एसे रहे CESC के इस बार के नतीजे : 

हाल ही मे CESC ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली मतलब की जून तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 286 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 271 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 15 करोड़ रुपए से बढ़ा है। वही अगर मार्च तिमाही की बात करे तो मार्च तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 424 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा कम हो चुका है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 4102 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 3213 करोड़ रुपए की थी। वही अगर मार्च तिमाही की बात की जाए तो मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 3011 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही और साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे बढ़त देखने को मिली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।