6 महीनो मे 1.5 गुना हुआ इस कंपनी का शेयर, Promoter ने हाल ही मे करी है 3.93 करोड़ रुपए की खुले बाज़ार से ही ख़रीदारी। आज हम आपको इसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?
6 महीने मे 1.5 गुना हुआ ₹76 का शेयर :
इस Petroleum कंपनी का शेयर आज से 6 महीने पहले मतलब की जून महीने मे करीब 50 रुपए पर था। जो की अभी 6 महीने बाद करीब 76 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 6 महीनो मे इस कंपनी के शेयर मे 26 रुपए प्रति शेयर की बढ़त हुई है।
आम भाषा मे कहे तो निवेशको का पैसा पिछले 6 महीने मे 1.5 गुना हो चुका है। यदि किसी व्यक्ति ने इस कंपनी मे 6 महीने पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो अभी उसके शेयर की value करीब 1.5 लाख रुपए की हो चुकी होती।
यहा पढे : 1.5 गुना तक होगा आपका पैसा, Angel One ने दिए इन 3 दमदार शेयर पर बड़े target, यहा से जाने उनके नाम
Promoter ने की 3.93 करोड़ की ख़रीदारी :
BSE की वैबसाइट मे से मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के promoter group की एक कंपनी ने 9 दिसम्बर को खुले बाज़ार से इस कंपनी के करीब 5 लाख 20 हजार शेयर खरीदे है। इस खरीदी की कुल value करीब 3 करोड़ 93 लाख 43 हजार 200 रुपए की है।
जिस promoter group की कंपनी ने यह बड़ी ख़रीदारी करी है उस कंपनी का नाम है, CONFIDENCE LPG BOTTLING PRIVATE LIMITED. जिस कंपनी के शेयर खरीदे गए है उस कंपनी का नाम है, CONFIDENCE PETROLEUM INDIA LTD. मतलब की CONFIDENCE PETROLEUM INDIA LTD. कंपनी की promoter कंपनी ने उसके 3.93 करोड़ रुपए के शेयर खुले बाज़ार से खरीद लिए है।
एसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे :
CONFIDENCE PETROLEUM INDIA LTD को सितंबर तिमाही मे करीब 25 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 35 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 10 करोड़ रुपए से कम हुआ है। वही अगर कंपनी की आय की बात करे तो इस तिमाही मे कंपनी की आय करीब 461 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 428 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे तो बढ़त देखने को मिली है।
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कहे तो पिछली तिमाही मे कंपनी का मुनाफा 14 करोड़ रुपए का रहा है। जो की इस तिमाही मे करीब 25 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे भारी बढ़त देखने को मिली है। साथ ही तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय 355 करोड़ रुपए मे से बढ़कर 461 करोड़ रुपए हो चुकी है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो CONFIDENCE PETROLEUM INDIA LTD. है वह कंपनी जिसका शेयर पिछले 6 महीने मे 1.5 गुना हुआ है और हाल ही मे Promoter ने भी बड़ी ख़रीदारी करी है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।