Control Print share price target

यदि आप शेयर बाज़ार मे से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए कोई अच्छी कंपनी की तलास कर रहे है तो यह post आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाली है। आज हम आपको यहा पर एसी ही एक अच्छी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। हम यहा पर जिस कंपनी के बारे मे जानकारी देंगे उसका शेयर अपने निवेशको को experts के मुताबिक 20% तक का मुनाफा दे सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?

 

20% मुनाफा दे सकता है इस कंपनी का शेयर :

जिस कंपनी का शेयर अपने निवेशको को 20% का मुनाफा दे सकता है उस कंपनी का नाम है Control Print. यह कंपनी Printing Machine और उस के spare parts पर research development कर के manufacturing और marketing का काम करती है। हाल ही मे इस पर ICICI Securities ने एक report पेश की है। जिसमे इस पर ख़रीदारी की सलाह के साथ साथ इसके शेयर पर करीब 555 रुपए का target भी दिया गया है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इसका शेयर करीब 460 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 95 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : ₹38 हजार कमा सकते है इस bank के शेयर से, Experts ने कहा खरीदो।

यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 20% का मुनाफा कमा सकते है। यदि कोई शेयर बाज़ार के जोखिम को समजता है तो इस level पर Control Print के शेयर मे निवेश करता है। जिस पर experts की राय के मुताबिक निवेशको को करीब हर 1 लाख रुपए पर 20% के हिसाब से 20 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

30% बढ़ा कंपनी का मुनाफा :

Control Print के द्वारा अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए जा चुके है। जिसमे कंपनी को करीब 12 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 9 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 33% से बढ़ा है। यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 66 करोड़ रुपए रही है। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 54 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 22% का उछाल देखने को मिला है।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 12 करोड़ का था। जो कि इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही में भी 12 करोड़ रुपए का रहा है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा समान ही रहा है। यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय करीब 77 करोड़ रुपए की थी। जो कि इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही ।के करीब 66 करोड़ रुपए की आयी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय में करीब 11 करोड़ रुपए की कमी आयी है।

यहा पढे : Axis Bank का शेयर दे सकता है बंपर मुनाफा, Experts ने दिया यह target.

यानी कुल मिलाकर इस बार के Control Print के नतीजे साल दर साल के हिसाब से तक ठीक रहे है लेकिन तिमाही दर तिमाही के हिसाब से थोड़े कमज़ोर रहे है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Control Print है वह कंपनी जिसका शेयर आपको 20% मुनाफा दे सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।