हाल ही मे बहुत सी कंपनियो ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे से एक के बारे मे आज हम आपको बताने वाले है। इस बैंक का मुनाफा 88% से बढ़ा है। जिसके बाद experts ने कहा है की इसके शेयर मे 20% का मुनाफा मिल सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?
88% बढ़ा इस कंपनी का मुनाफा :
CSB Bank ने कुछ टाइम पहले ही अपनी इस बार की जून तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसके मुताबिक जून तिमाही मे कंपनी को करीब 115 करोड़ रुपए का मुनफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 61 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से CSB Bank का मुनाफा 88% से बढ़ा है। मार्च तिमाही मे CSB Bank का मुनाफा 131 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से CSB Bank का मुनाफा 16 करोड़ रुपए से कम हुआ है।
अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे CSB Bank की आय करीब 536 करोड़ रुपए की थी। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 495 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 41 करोड़ रुपए से बढ़ा है। वही अगर मार्च तिमाही के बारे मे बात करे तो मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 520 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय करीब 16 करोड़ रुपए से बढ़ी है।
यहा पढे : 28% मुनाफा कमा सकते है इस Graphite कंपनी के शेयर से, Experts ने कहा खरीदो।
Experts के मुताबिक 20% का मुनाफा देगा इसका शेयर :
अच्छा मुनाफा देने के बाद हाल ही मे CSB Bank के शेयर पर ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ इसके शेयर पर करीब 250 रुपए का target दिया है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी CSB Bank का शेयर करीब 208 करोड़ रुपए चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 42 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 20% का मुनाफा मिल सकता है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम ले सकते है तो इस level पर CSB Bank के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपको आपके इस निवेश Experts के मुताबिक 20% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए पर 20 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।