hul share price nse

शेयर बाजार में हर कोई मुनाफा कमाने के लिए ही आता है। जैसे कि आप जानते ही है कि शेयर बाजार में पैसा कमाने के 2 तरीके है। एक तो शेयर खरीदकर बढ़े हुए दाम में बेचकर, दूसरा है Dividend लेकर। पहले तरीके मे तो आपको शेयर खरीदकर बढ़े हुए दाम पर बेचने है। लेकिन दूसरे तरीके मे सिर्फ आपके demat account मे शेयर होने चाहिए बाकी कंपनी सीधा ही आपको dividend देती है। आज हम आपको एक बड़ा dividend देने वाली कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी?

 

525% dividend देगी यह दमदार कंपनी :

जो कंपनी जल्द ही आपको बड़ा dividend देने वाली है उसका नाम है Cummins India. हाल ही में Cummins India ने अपने निवेषको को 525% का dividend देने का एलान किया है। अभी Cummins India के शेयर की face value करीब 2 रुपए चल रही है। मतलब की 525% के हिसाब से कंपनी अपने निवेषको को करीब ₹10.50 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।

यहा पढे : Rakesh जी ने बेचा फिर भी दे सकता है 90 हजार रुपए का मुनाफा यह शेयर।

किन किन लोगों को dividend देना है उसकी लिस्ट निकालने के लिए कंपनी ने record date 3 अगस्त को रखी है। मतलब जिन जिन लोगो के demat account में 3 अगस्त के दिन Cummins India के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उन्हीं निवेषको को प्रति शेयर 10.50 रुपए का dividend देगी। उदाहरण के तौर पर यदि 3 अगस्त के दिन आपके demat account में Cummins India के 100 शेयर होंगे तो कंपनी आपको प्रति शेयर 10.50 रुपए के हिसाब से कुल 1050 रुपए का dividend देगी। यह dividend कंपनी सीधा आपके demat account से जुड़े bank account में जमा करवा देगी।

 

ऐसे रहे कंपनी के नतीजे :

अगर कंपनी के इस बार के नतीजो की बात करे तो Cummins India को वित्तवर्ष 2022 चौथी तिमाही में करीब 186 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो कि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में करीब 189 करोड़ रुपए था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 1.5% से बढ़ा है।

यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2021 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय करीब 1247 करोड़ रुपए रही। जो कि इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही में करीब 1494 करोड़ रुपए रही। मतलब की कंपनी की आय साल दर साल के हिसाब से करीब 20% की बढ़ोतरी हुई है।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 189 करोड़ रुपए का है। जो कि पिछली तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में करीब 241 करोड़ रुपए का था। मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 22% से कम हुआ है।

यहा पढे : ₹54 हजार कमा सकते है Tata के इस दमदार शेयर मे, Experts ने कहा खरीदो।

यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1735 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मे मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 1494 करोड़ रुपए की रही। मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय करीब 14% के हिसाब से कम हुई है। मतलब की इस बार के Cummins India के नतीजे साल दर साल के हिसाब से तो ठीक ठाक रहे है, लेकिन तिमाही दर तिमाही के हिसाब से थोड़े कमजोर रहे है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Cummins India है वह कंपनी जो की जल्द ही आपको 525% का dividend देगी। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।