sanofi india dividend news hindi

जी हा 5 गुना होंगे इस कंपनी के शेयर, कंपनी जल्द ही करने जा रही है stock split आज हम आपको इसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?

5 गुना होंगे इस कंपनी के शेयर करने जा रही Stock Split :

इस कंपनी ने कुछ समय पहले stock split करने का ऐलान किया है। जिसमे कंपनी के शेयर की face value 10 रुपए से कम होकर 2 रुपए होने वाली है। मतलब की कंपनी के 1 शेयर को नए 5 शेयर मे बदल दिया जाएगा। जिस से कंपनी के शेयर 5 गुना हो जाएंगे। हालांकि कंपनी के शेयर 5 गुना होने से इसके निवेशको का निवेश 5 गुना नहीं होगा। क्यूकी जिस हिसाब से कंपनी के शेयर की संख्या बढ़ती है उसी हिसाब से कंपनी के शेयर की price कम हो जाती है।

उदाहरण के तौर पर अगर किसी कंपनी के शेयर की वैल्यू 100 रूपए है और वह हर शेयर को 5 शेयर मे split करेगी तो नए शेयर की वैल्यू 100 रुपए से कम होकर 20 रुपए हो जाएगी। जिस से निवेशको का निवेश उतना का उतना ही रहेगा। हा लेकिन बाज़ार के उतार चढ़ाव के कारण निवेशको को थोड़ा मुनाफा या नुकसान भी हो सकता है। कंपनी ने stock split करने के लिए record date का ऐलान भी कर दिया है। जो की कंपनी के द्वारा 20 जनवरी को रखी गई है। जल्द ही अपने 1 शेयर को stock split करके 5 शेयर मे बदलने वाली इस कंपनी का नाम है, Deep Diamond India Ltd.

यहा पढे : Tata का यह दमदार शेयर दे सकता है 38% का मुनाफा, इस Experts ने दी Buy की Rating

दे चुका है 10 गुना मुनाफा :

अगर Deep Diamond India Ltd के शेयर के बारे मे बात करे तो करीब 1 साल पहले Deep Diamond India Ltd share price 16 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी 1 साल के बाद करीब 157 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे इस कंपनी का शेयर करीब करीब 10 गुना हो चुका है।

यदि किसी व्यक्ति ने इस कंपनी मे 1 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज 1 साल के बाद उसका वह निवेश 10 लाख रुपए हो चुका होता। मतलब की निवेशको को 1 साल मे इस कंपनी ने मालामाल कर दिया है। जिस से निवेशक खुशखुशाल हो चुके है।

यहा पढे : जल्द ही 20% मुनाफा देगी यह सरकारी कंपनी, इन Experts ने कहा खरीदो

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Deep Diamond India Ltd है वह कंपनी जो की पिछले 1 साल मे निवेशको पर पैसो की बारिश तो कर ही चुकी है। जिसके बाद हाल ही मे stock split लाकर शेयर 5 गुना करने वाली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।