bharti airtel share price target

आज हम आपको बड़ा dividend देने वाली एक कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। यह कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 1500% का dividend देने वाली है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी और किस दिन रखी है record date?

 

1500% dividend देने वाली है यह Pharma कंपनी :

जो कंपनी जल्द ही 1500% dividend देने वाली है वह कंपनी एक Laboratory चलाने वाली कंपनी है। हाल ही मे इसने अपने निवेशको के लिए इतने बड़े dividend का ऐलान किया है। इस कंपनी का नाम है Divi’s Laboratories. अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इसके शेयर की face value करीब 2 रुपए चल रही है। मतलब की 1500% के हिसाब से कंपनी अपने निवेशको को कुल 30 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।

यहा पढे : 2 साल मे 10 गुना हुआ यह दमदार शेयर, Experts ने दिए यहा से भी ऊपर जाने के target.

Divi’s Laboratories ने इस dividend के लिए record date के रूप मे 12 अगस्त मतलब के कल के दिन को चुना है। मतलब की जीन जीन निवेशको के demat account मे कल के दिन मे Divi’s Laboratories के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उनही निवेशको को 30 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी। उदाहरण के तौर पर अगर आपके demat account मे कल के दिन Divi’s Laboratories के 10 शेयर भी होंगे तो कंपनी आपको 300 रुपए का कुल dividend देगी। जो की सीधा आपके demat account से जुड़े बैंक अकाउंट मे जमा कर दिया जाएगा।

 

78% बढ़ा कंपनी का मुनाफा :

Divi’s Laboratories Ltd को वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 895 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 502 करोड़ रुपए का नुकसान था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 78% से बढ़ा है। अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 2518 करोड़ रुपए रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे भी 1788 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय 40% से बढ़ी है।

यहा पढे : 5 कंपनी जो जल्द ही देगी बड़ा Dividend, एक तो देगी हर शेयर पर 90 रुपए का dividend.

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे Divi’s Laboratories Ltd का मुनाफा करीब 902 करोड़ रुपए का था। यह मुनाफा इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 895  करोड़ रुपए का रहा है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 7 करोड़ रुपए से कम हुआ है। यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 2493 करोड़ रुपए थी। यह आय इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 2518 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय करीब 25 करोड़ रुपए से कम हुई है।

मतलब की Divi’s Laboratories के इस बार के नतीजे साल दर साल के हिसाब से तो बढ़िया रहे है लेकिन तिमाही दर तिमाही के हिसाब से थोड़े कमजोर रहे है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Divi’s Laboratories Ltd है वह कंपनी जो की जल्द ही अपने निवेशको को 30 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।  जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।