75% गिरा इस आईटी कंपनी का शेयर, अब promoter ने गिरवी रखे 19 करोड़ के शेयर, कही आपके पास तो नहीं है ना? इस आईटी कंपनी का शेयर 1 साल पहले करीब 29 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी करीब 6.95 रुपए पर चल रहा है। मतलब की बीते 1 साल मे इस कंपनी के शेयर मे करीब 22 रुपए की गिरावट देखने को मिली है।
प्रतिशत के हिसाब से कहे तो यह गिरावट 75% के आसपास बैठती है। मतलब 1 साल पहले इस कंपनी मे किया गया 1 लाख रुपए का निवेश अब करीब 25 हजार रुपए के आसपास बचा होता। जिस से निवेशको को भारी नुकसान हो चुका होता।
अन्य पढे : ₹600 प्रति शेयर का मुनाफा देगी यह bearing कंपनी, इन एक्स्पर्ट्स ने कहा खरीदो
promoter ने गिरवी रखे 19 करोड़ के शेयर :
BSE की website पर से मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के promoter ने 19 अप्रैल को इस कंपनी के करीब 2 करोड़ 80 लाख शेयर गिरवी रख दिए है। इसी जानकारी के मुताबिक गिरवी रखे गए इन शेयर की कुल value करीब 19 करोड़ 40 लाख 40 हजार रुपए है। मतलब की इस आईटी कंपनी के promoter ने कंपनी के करीब 19 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के शेयर गिरवी रख दिए है।
इतनी बड़ी मात्रा मे जिस promoter ने शेयर बेचे है उस का नाम है Arun Govil. वही जिस कंपनी के इतनी बड़ी मात्रा मे शेयर गिरवी रखे गए है उसका नाम है, Ducon Infratechnologies Ltd.
अन्य पढे : 30% गिरा इस Pharma कंपनी का शेयर, Promoter ने बेचे 48 करोड़ के शेयर, यह है कंपनी का नाम
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।