दोस्तो शेयर बाज़ार मे बहुत सी अलग अलग प्रकार की कंपनियाँ Listed है। जिसमे आप चाहे तो निवेश कर के पैसा कमा सकते है। आज हम आपको एक एसी ही अलग business करने वाली कंपनी के बारे मे बताएँगे। यहा हम आपको एक Trip Plan करने वाली कंपनी के बारे मे जानकारी देंगे। जो की experts के मुताबिक आपको अच्छा मुनाफा दे सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?
₹452 जाएगा यह Trip Plan करने वाला शेयर :
जिस कंपनी का शेयर Experts की राय के मुताबिक करीब 452 रुपए तक जा सकता है उसका नाम है Easy Trip Planners। हाल ही मे इस कंपनी पर Edelweiss Research ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही Easy Trip Planners के शेयर पर करीब 452 रुपए का target भी दिया है। अभी Easy Trip Planners का शेयर करीब 376 रुपए पर चल रहा है। मतलब निवेशको को यहा से करीब 76 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
यहा पढे : सिर्फ 7 दिन मे Rakesh जी को 1400 करोड़ रुपए की कमाई करादी इस कंपनी के शेयर ने।
अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो कंपनी अपने निवेशको को यहा से करीब 20% का मुनाफा दे सकती है। यदि कोई शेयर बाज़ार के जोखिम को समजने वाला और उतना जोखिम स्वीकारने वाला निवेशक इस level पर Easy My Trip मे 1 लाख रुपए का निवेश करे तो उसे उसके 1 लाख रुपए के निवेश पर करीब 20% के हिसाब से 20 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
यह है कंपनी का व्यापार :
Easy Trip Planners कंपनी अपने नाम की तरह Online Travel Agency है। जो की “Ease My Trip” brand मे services देती है। वित्तवर्ष 2020 मे यह कंपनी booking volume के हिसाब से दूसरे नंबर पर और Gross Booking Revenue के हिसाब से तीसरे नंबर पर आती है।
एसे रहे कंपनी के नतीजे :
Easy Trip Planners को वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 24 करोड़ रुपए का शुध्ध मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 31 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 22% के हिसाब से कम हुआ है।
यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 59 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 66 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे भी करीब 11% के हिसाब से कम हुई है।
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 24 करोड़ रुपए का रहा। यह मुनाफा पिछली तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे करीब 40 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 40% से कम हुआ है।
यहा पढे : ₹1000 discount मे मिल रहा है Tata का यह दमदार शेयर, कमा सकते है मौटा पैसा।
कंपनी की आय की बात तिमाही दर तिमाही के हिसाब से करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 86 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मतलब की चौथी तिमाही मे कम होकर करीब 59 करोड़ रुपए की रही है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 33% की कमी आयी है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Easy Trip Planners कंपनी है जिसका शेयर Experts की राय के मुताबिक 452 रुपए तक जा सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।