शेयर बाज़ार मे कोई लिमिट नहीं होती की कौनसा शेयर कितना बढ़ सकता है और कितना घट सकता है। इस लिए शेयर बाज़ार मे निवेशको को बड़ा मुनाफा मिल सकता है। आज हम आपको एक नवरत्न कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। यह कंपनी Experts के मुताबिक यहा से करीब 60% का मुनाफा दे सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?
60% मुनाफा देगी यह नवरत्न कंपनी :
हम यहा जिस नवरत्न कंपनी के बारे मे बात कर रहे है वह कंपनी Ministry of Petroleum and Natural Gas के अंतर्गत आने वाली EPC का काम करने वाली कंपनी है। इसका नाम है Engineers India Limited . हाल ही मे इस पर ICICI Securities ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसके शेयर पर करीब 108 रुपए का target भी दिया है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इसका शेयर करीब 68 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 40 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
यहा पढे : यहा से 2 गुना होगा इस कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा।
अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 60% का मुनाफा कमा सकते है। यदि कोई शेयर बाज़ार मे निवेश के जोखिम को समजता हो तो एसा व्यक्ति चाहे तो इस level पर Engineers India Limited के शेयर मे निवेश कर सकता है। उसको उसके इस निवेश पर Experts की राय के मुताबिक 60% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए पर 60 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
21 गुना हुआ कंपनी का मुनाफा :
यदि Engineers India Limited के नतीजो की बात करे तो हाल ही मे इसने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 65 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे सिर्फ 3 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 21 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया है। अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो Engineers India Limited की आय वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 815 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 746 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 9% से बढ़ी है।
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 79 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 65 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 18% से कम हुआ है। अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 818 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मे करीब 815 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से Engineers India Limited की आय मे करीब 3 करोड़ रुपए की कमी हुई है।
यहा पढे : हर शेयर पर ₹200 dividend देगी यह दमदार कंपनी, यह है Record Date.
मतलब की कुल मिलाकर Engineers India Limited के इस बार के नतीजे साल दर साल के हिसाब से तो अच्छे रहे है लेकिन तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कमजोर रहे है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Engineers India Limited है वह नवरत्न कंपनी जिसका शेयर Experts की राय के मुताबिक यहा से निवेशको को करीब 60% का मुनाफा दे सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।