j-k-cement-share-price-target

यदि आप शेयर बाज़ार से सच मे अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको सही समय मे सही कंपनी मे निवेश करना होगा। आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे बताने वाले है जिसका शेयर निवेशको को यहा से अच्छा मुनाफा दे सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

इस Private bank का शेयर जाएगा इतने रुपए पर की आपको मिलेगा अच्छा मुनाफा : 

Related Posts :

Geojit Financials ने Private Bank, Equitas Small Finance Bank पर ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके मुताबिक Equitas Small Finance Bank का शेयर करीब 52 रुपए तक जा सकता है। अगर अभी इस bank के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इसका शेयर करीब 46 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 6 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 13% का मुनाफा कमा सकते है।

यदि आप शेयर बाज़ार मे और खासकर bank के शेयर मे निवेश करने का जोखिम ले सकते है तो इस level पर Equitas Small Finance Bank के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपको आपके इस निवेश पर करीब Experts की राय के मुताबिक हर 1 लाख रुपए पर 13% के हिसाब से 13 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : ₹980 तक जाएगा इस Gas कंपनी का शेयर, निवेशक कमा सकते है बड़ा पैसा, यहा चेक करे कंपनी का नाम

 

8 गुना हुआ जून तिमाही का मुनाफा : 

Equitas Small Finance Bank अपने जून तिमाही के नतीजे पेश कर चुकी है। जिसमे कंपनी को करीब 97 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 12 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 8 गुना से भी ज्यादा हुआ है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 120 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 23 करोड़ रुपए से कम हुआ है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 940 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 819 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 15% के हिसाब से बढ़ी है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 896 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 5% की बढ़त देखने को मिली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

Related Posts :
अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी एसी ही जानकारी की Update free मे चाहते है, तो नीचे दिए गए Blue Color के (Subscribe to Updates) के Button को Click करके जो स्क्रीन खुलेगी उसमे yes का विकल्प select कर दीजिए।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।