इस साल ज़्यादातर तो आपने भारतीय शेयर बाज़ार मे मंदी ही देखी है। जिस से आपको बड़ा नुकसान भी हुआ होगा। एसा सिर्फ आपके साथ नहीं ज़्यादातर निवेशको के साथ हुआ है। जिस से उनको भी बहुत नुकसान हुआ है। लेकिन आज हम आपको एक एसे bank के बारे मे जानकारी देंगे जिसमे हाल ही मे experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिनके मुताबिक यह bank आपको अच्छा पैसा बनाकर दे सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी जो आपको अच्छा मुनाफा देगी?
32% मुनाफा दे सकता है इस bank का शेयर :
जो Bank आपको अच्छा मुनाफा दे सकती है उसका नाम है, Federal Bank। हाल ही मे Federal Bank पर Motilal Oswal ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही Federal Bank के शेयर पर करीब 130 रुपए का target भी दिया है। अभी Federal Bank का शेयर करीब 98 रुपए पर चल रहा है। मतलब निवेशको को यहा से करीब 32 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 32% का मुनाफा कमा सकते है।
यहा पढे : ₹452 जाएगा यह Trip Plan करने वाला शेयर, Experts ने कहा अभी खरीदो।
यदि कोई शेयर बाज़ार के जोखिम को समजने वाला और उतना जोखिम ले सकने वाला निवेशक इस level पर Federal Bank के शेयर मे मे 1 लाख रुपए का निवेश करे तो Experts की राय के मुताबिक उसे उसके 1 लाख रुपए के निवेश पर 32% के हिसाब से 32 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
78% बढ़ा Bank का मुनाफा :
हाल ही मे Federal Bank ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे bank को करीब 634 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब करीब 357 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से bank का मुनाफा करीब 78% से बढ़ा है।
यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 3525 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 3843 करोड़ रुपए की रही। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 10% के बढ़ी है।
अगर तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 588 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे बढ़कर करीब 634 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 8% से बढ़ा है।
यहा पढे : 51% मुनाफा देगी यह सरकारी कंपनी, निवेशको पर होगी पैसो की बारिश।
कंपनी की आय की बात तिमाही दर तिमाही के हिसाब से करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 3686 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मे बढ़कर करीब 3843 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे 4% की बढ़त देखने को मिली है। मतलब की इस बार के Federal Bank के नतीजे तिमाही दर तिमाही के हिसाब से तो अच्छे है ही, साथ मे साल दर साल के हिसाब से भी बढ़िया रहे है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Federal Bank है वह Bank जो की आपको 32% मुनाफा दे सकती है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।