cochin-shipyard-share-price-target-2023

शेयर बाज़ार मे कोई भी शेयर कितना भी बढ़ सकता है और कितना भी कम हो सकता है। इस लिए कई बार कुछ कंपनी के शेयर कई सालो मे जितना मुनाफा नहीं देते उतना सिर्फ कुछ दिनो मे ही दे देते है। आज हम आपको एक एसी ही कंपनी के बारे मे जानकारी देंगे जो की सिर्फ 9 ही दिन मे अपने निवेशको का पैसा दुगना से भी ज्यादा कर चुकी है। साथ ही अपने निवेशको के लिए 65 रुपए प्रति शेयर का dividend भी देने वाली है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

9 दिन मे 1 लाख के बना दिए 2 लाख से भी ज्यादा : 

10 अगस्त 2022 के दिन Forbes & Company Ltd के शेयर का price बाज़ार के साथ करीब 404 रुपए पर बंद हुआ था। जो की बीते करो बारी दिन मतलब की 19 अगस्त के दिन 834 रुपए प्रति शेयर पर बाज़ार के साथ बंद हुआ है। मतलब की सिर्फ पिछले 9 ही दिनो मे Forbes & Company Ltd के शेयर 404 रुपए से करीब 834 रुपए तक पहुचकर दुगना से भी ज्यादा हो चुका है।

यदि किसी किस्मत वाले व्यक्ति ने सिर्फ 9 ही दिन पहले Forbes & Company Ltd के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो अभी उसका यह निवेश 2 लाख रुपए से कई ज्यादा हो चुका होता। मतलब की सिर्फ 9 ही दिनो मे इस कंपनी के निवेशक पर पैसो की बारिश हो चुकी है।

यहा पढे : ₹33 हजार कमा सकते है इस नई कंपनी के शेयर से, Experts ने कहा खरीदो।

 

निवेशको को देगी ₹65 प्रति शेयर का dividend : 

निवेशको का पैसा पिछले 9 ही दिन मे दुगना से ज्यादा तो कर ही दिया है। साथ मे कंपनी ने अपने निवेशको को 65 रुपए प्रति शेयर का dividend देने का ऐलान कर के निवेशको को और भी गदगद कर दिया है। कंपनी को किन किन निवेशको को dividend देना है यह तय करने के लिए कंपनी द्वारा 25 अगस्त के दिन को Record date के रूप मे चुना गया है। मतलब की जिन जिन निवेशको के पास इस कंपनी के शेयर 25 अगस्त के दिन होंगे कंपनी 65 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से सिर्फ उनही को dividend देगी।

अगर 25 अगस्त के दिन आपके demat account मे Forbes & Company के 10 शेयर भी होंगे तो कंपनी आपको 65 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 10 शेयर के लिए कुल 650 रुपए का dividend देगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी एसी ही जानकारी की Update free मे चाहते है, तो नीचे दिए गए Blue Color के (Subscribe to Updates) के Button को Click करके जो स्क्रीन खुलेगी उसमे yes का विकल्प select कर दीजिए।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।