Mahanagar Gas dividend news hindi

दोस्तो आपने Gail (India) मतलब की Gas Authority of India के बारे  मे तो सुना ही होगा। इसके शेयर भी शेयर बाज़ार मे listed है। यह कंपनी भी कुछ ही time मे अपने निवेशको को dividend देने वाली है। कल के दिन मे ही कंपनी ने अपने निवेशको को dividend देने के लिए record date का announcement किया है। तो चलिए जान लेते है किस दिन रखी है कंपनी ने record date ?

 

Gail (India) ने जाहीर की Dividend की Record date :

हाल ही मे Gail India ने अपने निवेशको को देने के लिए dividend का ऐलान किया था। कंपनी ने निवेशको को करीब 10% का dividend देने का तय किया है। उसी के लिए कल के दिन मे ही कंपनी ने यह dividend के लिए record date किस दिन रखी है, उसका announcement किया है।

Record date वह दिन है, जिस दिन निवेशको के demat account मे dividend देने वाली कंपनी के शेयर होने चाहिए तभी कंपनी आपको dividend देगी। उदाहरण के तौर पर Gail (India) ने अपने निवेशको को dividend देने के लिए 2 August को record date रखी है। इसका मतलब है की कंपनी एक list निकालेगी की किन किन निवेशको के पास 2 अगस्त के दिन उसके शेयर है और कितनी संख्या मे है। फिर जिन जिन निवेशको के पास जीतने जीतने शेयर होंगे कंपनी उन्हे dividend देगी।

यहा पर Gail (India) ने 10% के हिसाब से dividend देने का तय किया है। अभी Gail (India) के शेयर की face value करीब 10 रुपए है। मतलब की 10% के हिसाब से कंपनी अपने निवेशको को 1 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।

जैसे की हमने आपको पहले ही बताया की Gail (India) ने record date 2 अगस्त को रखी है। मतलब अगर 2 अगस्त के दिन आपके demat account मे Gail (India)   के 100 शेयर होंगे तो कंपनी आपको प्रति शेयर 1 रुपए के हिसाब से कुल 100 रुपए का dividend देगी। यह dividend कंपनी सीधा ही आपके demat account से जुड़े बैंक account मे जमा करवा देगी। अब 2 अगस्त के दिन आपके demat account मे इसके शेयर होने के लिए आपको कम से कम 2 कारोबारी दिन पहले ही इसके शेयर खरीदने पड़ेंगे, तभी 2 अगस्त के दिन आपके demat account मे इसके शेयर आ जाएंगे।

 

40% बढ़ा कंपनी का मुनाफा :

अगर Gail (India) के नतीजो की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे Gail (India) को करीब 3454 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 2487 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 39% से बढ़ा है।

यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 27295 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 15738 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 73% की बढ़त देखने को मिली है।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे Gail (India) को करीब 3781 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 3454 करोड़ रुपए का हो गया है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 9% से कम हुआ है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Gail (India) ने अपने निवेशको को dividend देने के लिए Record Date 2 अगस्त को रखी है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।