₹118 जाएगा इस Gas कंपनी का शेयर, इन Experts ने कहा खरीदो। हाल ही मे Prabhudas Liladhar ने इस Gas कंपनी पर ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर 118 रुपए तक जा सकता है। अभी इस कंपनी का शेयर 106 रुपए पर चल रहा है।
मतलब की एक्स्पर्ट्स के मुताबिक इस Gas कंपनी के शेयर मे हर शेयर पर 12 रुपए की बढ़त देखने को मिल सकती है। प्रतिशत के हिसाब से कहे तो इस कंपनी मे निवेश कर के निवेशक 11% का मुनाफा कमा सकते है। मतलब की 1 लाख रुपए के निवेश पर 11 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
जल्द ही 118 रुपए तक जा सकने वाली Gas कंपनी का नाम है GAIL (India) Ltd.
अन्य पढे : 3 साल मे 6 गुना हुआ Oil & Gas कंपनी का शेयर, अब करने जा रही stock split
3 साल मे हुआ दुगना :
3 साल पहले Gail India Ltd का शेयर करीब 53 रुपए पर चल रहा था। लेकिन आज जैसे हमने बात की अभी वह शेयर 106 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 3 साल मे इस कंपनी के शेयर मे हर शेयर पर 53 रुपए प्रति शेयर की बढ़त देखने को मिली है।
अगर किसी ने 3 साल पहले Gail India Ltd के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो अभी उसका वह निवेश 2 लाख रुपए बन चुका होता। मतलब की 3 साल मे इस कंपनी मे निवेश करने वाले निवेशको का पैसा दुगना हो चुका होता।
अन्य पढे : 32% मुनाफा देगा यह Electronics कंपनी का शेयर, इन Experts ने दी buy rating
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।