Petronet-LNG-Share-price-target-2023-prabhudas-liladhar

शेयर बाज़ार मे किसी सरकारी कंपनी मे निवेश करना चाह रहे निवेशको के लिए अच्छी खबर है। ICICI Securities ने हाल ही मे एक सरकारी कंपनी पर ख़रीदारी की सलाह दी है। जिस से निवेशको को बड़ा मुनाफा मिल सकता है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?

यहा से 40 हजार का मुनाफा देगा यह Gas कंपनी का शेयर :

हाल ही मे इस सरकारी Gas कंपनी पर ICICI Securities ने ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर 127 रुपए तक जा सकता है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी का शेयर 91 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 36 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से कहे तो निवेशक यहा से करीब 40% का मुनाफा कमा सकते है। मतलब की निवेशको को यहा से 1 लाख रुपए के निवेश पर 40 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस कंपनी के शेयर मे निवेश किया जा सकता है। इस सरकारी Gas कंपनी का नाम है Gas Authority of India Ltd मतलब की Gail India Ltd.

यहा पढे : ₹256 का शेयर हुआ ₹88, 1 लाख का निवेश रह गया 34 हजार, 66% नुकसान

एसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे :

Gail India Ltd को इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे करीब 1305 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 2873 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा आधे से भी कम हो चुका है। साथ ही पिछली तिमाही मे कंपनी को 3251 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी के मुनाफे मे भारी गिरावट देखने को मिली है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो इस वित्तवर्ष की सितंबर तिमाही मे कंपनी की आय 38680 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे 21758 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे तो अच्छी बढ़त देखने को मिली है। साथ ही तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी की आय 378797 करोड़ रुपए से बढ़कर 38680 करोड़ रुपए हो चुकी है।

यहा पढे : Promoter ने बेच डाले ₹399 करोड़ के शेयर, Max Group की इस कंपनी में आपका है निवेश ?

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Gail India Ltd है वह कंपनी जो की जल्द ही Experts की राय के मुताबिक यहा से 40% का मुनाफा दे सकता है। जिसमे निवेशक निवेश कर के 40 हजार रुपए का मुनाफा कमा सकते है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।