यदि आप शेयर बाज़ार से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको अच्छी कंपनी मे निवेश करना होगा। आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे जानकारी देंगे जिस पर हाल ही मे experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके मुताबिक इस कंपनी का शेयर 4000 रुपए तक जा सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?
₹4000 जाएगा इस दमदार कंपनी का शेयर :
हम यहा पर जिस कंपनी के बारे मे बात कर रहे है उस कंपनी का नाम है Galaxy Surfactants ltd. हाल ही मे इस कंपनी पर ब्रोकरेज हाउस motilal oswal ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ इसके शेयर पर करीब 4000 रुपए का target दिया है। अगर अभी इस कंपनी के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी का शेयर करीब 3250 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 750 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 23% का मुनाफा कमा सकते है। यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Galaxy Surfactants ltd के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपको आपके इस निवेश पर Experts की राय के मुताबिक करीब 23% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए के हिसाब पर 23 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
एसे रहे जून तिमाही के नतीजे :
Galaxy Surfactants ltd ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 100 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जो की पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 77 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 23 करोड़ रुपए से बढ़ा है। वही मार्च तिमाही के बात करे तो मार्च तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 98 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से 2 करोड़ रुपए की बढ़त हुई है।
अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1159 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे 826 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 333 करोड़ रुपए की बढ़त हुई है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1053 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 106 करोड़ रुपए की बढ़त हुई है।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।