Nakoda-Goup-of-Industries-share-news-hindi

इस कंपनी का शेयर 73 रुपए से गिरकर 48 रुपए पर पहुच गया है। अब Promoter ने हाल ही मे खुले बाज़ार मे इस कंपनी मे 2.94 करोड़ रुपए की बिकवाली करी है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?

₹73 से गिरकर ₹48 पहुचा :

इस कंपनी का शेयर करीब 1 साल पहले 73 रुपए पर चल रहा था। अब 1 साल बाद इस कंपनी का शेयर 48 रुपए पर चल रहा है। मतलब की 1 साल मे इस शेयर मे हर शेयर पर 25 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। मतलब की पिछले 1 साल मे इस कंपनी के शेयर मे 34% की गिरावट देखने को मिली है।

अगर किसी ने 1 साल पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज वह निवेश 65 हजार रुपए का रह चुका होता।

यहा पढे : जल्द ही 30% बढ़ेगा Bajaj Group का यह दमदार शेयर, Axis Securities ने दी Buy की Rating

अब promoter ने बेचे 2.94 करोड़ के शेयर :

BSE की website पर से मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के promoter ने 2 दिन पहले मतलब की 14 दिसम्बर के दिन इस कंपनी के 6 लाख 5 हजार शेयर की खुले बाज़ार मे ही बिकवाली कर दी थी। इस बिकवाली की कुल वैल्यू 2.94 करोड़ रुपए से ज्यादा की है। मतलब खुले बाज़ार मे promoter के द्वारा इस कंपनी के 2.94 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर बेचे गए है।

जिस Promoter ने इस कंपनी मे इतनी बड़ी बिकवाली की है उनका नाम है BNP Paribas SA और जिस कंपनी के शेयर बेचे गए है उस कंपनी का नाम है Geojit Financials Ltd.

एसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे :

Geojit Financials को इस साल की सितंबर तिमाही मे करीब 24 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 40 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 16 करोड़ रुपए से कम हुआ है। वही अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो सितंबर तिमाही मे कंपनी की आय करीब 112 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 127 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे भी गिरावट देखने को मिली है।

यहा पढे : 6 महीने मे 1.5 गुना हुआ ₹76 का शेयर, promoter ने की 3.93 करोड़ की ख़रीदारी, आपने किया है निवेश?

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो Geojit Financials का मुनाफा 22 करोड़ रुपए से बढ़कर 24 करोड़ रुपए हुआ है। साथ ही कंपनी की आय भी 102 करोड़ रुपए से बढ़कर 112 करोड़ रुपए की हुई है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Geojit Financials है वह कंपनी जिसका शेयर 1 साल मे 35% टूटा है, साथ ही हाल ही मे promoter ने भी बड़ी बिकवाली करी है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।