torrent pharma share price target 2023

हम यहा पर आपको एक Pharma कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। इस कंपनी का शेयर Experts के मुताबिक यहा से आपको बड़ा मुनाफा दे सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

33% मुनाफा देगा इस Pharma कंपनी का शेयर : 

Glad Pharma के शेयर पर हाल ही मे Bofa Securities ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ कंपनी के शेयर पर करीब 3200 रुपए का target दिया है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Glad Pharma का शेयर करीब 2400 रुपए चल रहा है। मतलब की यहा से निवेशको को करीब 800 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 33% का मुनाफा कमा सकते है। यदि कोई निवेशक शेयर बाज़ार मे निवेश करने के जोखिम को समजता है तो इस level पर Glad Pharma के शेयर मे निवेश कर सकता है। उसको उसके इस निवेश पर Experts के मुताबिक करीब 33% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए पर 33 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : 4 दिन मे 1.5 गुना हुआ इस दमदार कंपनी का शेयर, Experts ने कहा अभी देगा और भी पैसा।

 

एसे रहे इस बात के नतीजे : 

हाल ही मे Glad Pharma ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मतलब की जून तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 229 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 351 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा कम हो चुका है। वही अगर मार्च तिमाही के बारे मे बात करे तो मार्च तिमाही मे कंपनी  का मुनाफा करीब 286 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी का मुनाफा कम हो चुका है।

वही अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे Glad Pharma की आय करीब 857 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 1154 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 300 करोड़ रुपए की कमी आयी है। अगर मार्च तिमाही के बारे मे बात करे तो मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1103 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी की आय मे गिरावट हुई है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।