Gokaldas Exports share price nse

हाल ही मे Experts ने एक Textile कंपनी पर ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर यहा से 1.5 गुना हो सकता है। जिस से निवेशको को पैसा 1.5 गुना करने का मौका मिल रहा है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

आपका 1 लाख बनेगा 1.5 लाख इस कंपनी के शेयर मे : 

Spark Capital के द्वारा Textile कंपनी Gokaldas Exports पर ख़रीदारी की सलाह दी गई है। उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर 517 रुपए तक जा सकता है। हालांकि अभी इस कंपनी का शेयर करीब 350 रुपए चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 167 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब करीब 48% का मुनाफा कमा सकते है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Gokaldas Exports के शेयर मे निवेश किया जा सकता है। आपके किए गए हर 1 लाख रुपए के निवेश पर आपको 48 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। जी से आपका पैसा करीब करीब 1.5 गुना हो सकता है। इतना मुनाफा FD के जरिए कमाने के लिए आपको कम से कम 8 से 9 साल के लिए FD मे निवेश करना होगा।

यहा पढे : ₹520 जाएगा Tata का यह दमदार शेयर, Experts ने कहा खरीद लो

 

नुकसान से मुनाफे मे आयी कंपनी : 

जून तिमाही मे Gokaldas Exports कंपनी को करीब 39 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जबकि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 3 करोड़ रुपए का नुकसान था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी नुकसान से मुनाफे मे आयी है। वही अगर मार्च तिमाही के बारे मे बात करे तो मार्च तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 61 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा कम हुआ है।

Gokaldas Exports का operating profit जून तिमाही मे करीब 72 करोड़ रुपए का रहा। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 18 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का operating profit 4 गुना हो चुका है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी का operating profit 77 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का operating profit कम हुआ है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 611 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 241 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय दुगनी से भी ज्यादा हो चुकी है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।