इस सरकारी कंपनी ने कुछ दिन पहले अपने निवेशको को देने के लिए 200% के डिविडेंड का ऐलान किया है। अभी इस सरकारी कंपनी के शेयर की face value 10 रुपए है। मतलब 200% के हिसाब से कंपनी अपने निवेशको को हर शेयर पर 20 रुपए प्रति शेयर का dividend देने जा रही है।
इस dividend देने के लिए निवेशको की list निकालने के लिए कंपनी ने record date 20 मार्च को रखी है। मतलब की जिन जिन निवेशको के demat account मे 20 मार्च को इस कंपनी के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उनही निवेशको को dividend देगी। जिस से जिन निवेशको को इस कंपनी से हर शेयर पर 20 हजार रुपए का dividend चाहिए उसके पास 20 मार्च को इस कंपनी के शेयर हो यह थोड़ा देखना पड़ेगा।
यहा पढे : ₹51 हजार का मुनाफा : Experts ने दी इस मेटल कंपनी पर ख़रीदारी की रेटिंग, कमा सकते है बड़ा मुनाफा
निवेशको को जल्द ही 200% का डिविडेंड देने जा रही सरकारी कंपनी का नाम है, Hindustan Aeronautics Ltd.
दुगना से भी ज्यादा हुआ शेयर :
Hindustan Aeronautics Ltd का शेयर 1 साल पहले करीब 1385 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी करीब 2850 रुपए पर चल रहा है। मतलब की कंपनी का शेयर पिछले 1 साल मे दुगना से भी ज्यादा हो चुका है।
मतलब अगर किसी ने 1 साल पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका वह निवेश आज करीब 1 लाख से बढ़कर 2 लाख से भी ज्यादा हो चुका होता। मतलब की निवेशको का पैसा दुगना से भी ज्यादा हो चुका होता।
यहा पढे : Promoter ने गिरवी रखे 4.81 करोड़ के शेयर, शेयर गिर चुका है 25%, आपने किया है निवेश?
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।