j-b-chemicals-share-price-target-2023

शेयर बाज़ार मे एसी कई कंपनियाँ है जो की अपने निवेशको को का पैसा कई गुना कर चुकी है। कुछ एसी भी है जो की अब भी अपने निवेशको को बड़ा मुनाफा दे सकती है। आज हम आपको एसी ही एक कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है। हम आपको एक एसी Pipe बनाने वाली कंपनी के बारे मे जानकारी देंगे जो की जल्द ही अपने निवेशको को 60 हजार रुपए का मुनाफा दे सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

₹60 हजार कमा सकते है इस Pipe बनाने वाली कंपनी के शेयर से :

हम यहा जिस Pipe की कंपनी के बारे मे बात कर रहे है उस कंपनी का नाम है Hariom Pipe Industries Ltd . हाल ही मे इस पर Arihant Capital ब्रोकरेज ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसके शेयर पर करीब 403 रुपए प्रति शेयर का target भी दिया है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Hariom Pipe Industries Ltd का शेयर 250 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 153 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 61% से ज्यादा का मुनाफा कमा सकते है। मतलब की अगर इस level पर Hariom Pipe Industries Ltd के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश किया जाए तो निवेशको को उसके उस 1 लाख रुपए के निवेश पर करीब 61% के हिसाब से 61 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

1 दिन मे दे दिया 8.5% का मुनाफा :

अगर Hariom Pipe Industries Ltd के शेयर के बारे मे बात करे तो बीते कारोबारी दिन इसके शेयर ने सिर्फ 1 ही दिन मे निवेशको को 8.5% से ज्यादा का मुनाफा दे दिया है। 11 अगस्त 2022 के दिन Hariom Pipe Industries Ltd का शेयर बाज़ार के साथ करीब 229 रुपए पर बंद हुआ था। लेकिन उसके अगले दिन मतलब की 12 अगस्त के दिन कंपनी का शेयर 250 रुपए पर बाज़ार के साथ बंद हुआ है। मतलब की सिर्फ 1 ही दिन मे निवेशको को कंपनी के शेयर ने 8.5% का मुनाफा दे दिया है। यह मुनाफा 1 साल की fd मे मिल रहे ब्याज से भी ज्यादा है।

मतलब जिन निवेशको ने इस कंपनी मे निवेश किया होगा उनको सिर्फ 1 ही दिन मे 1 साल की FD से भी ज्यादा मुनाफा मिल गया है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Hariom Pipe Industries Ltd है वह कंपनी जिसका शेयर निवेशको को यहा से करीब 60 से 61 हजार रुपए का मुनाफा दे सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।