aditya-birla-fashion-share-price-target-2023

दोस्तो शेयर बाज़ार एक एसी जगह है जहां पर बहुत बढ़िया रिटर्न मिल सकता है। लोग एसे ही अलग अलग शेयरो की तलास मे रहते है जिन शेयरो मे निवेश करके अच्छा रिटर्न मिल सके। तो आज हम आपको एसी ही एक कंपनी के बारे मे बताने वाले है, जिन पर Experts ने खरीददारी करने की सलाह दी है और साथ ही यहा से 1.5 गुना से भी ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना है।

 

यहाँ से 1.5 गुना हो सकती है यह Infra Sector की कंपनी :

Related Posts :

यहाँ से आपको 1.5 गुना तक पैसा कर देने वाली कंपनी का नाम है HG Infra. जी हाँ HG Infra ही है वह कंपनी जिसके शेयर पर Experts ने खरीददारी करने की सलाह दी है। साथ ही अभी के level से करीब 65% ऊपर का target भी दिया है। मतलब अभी के level से HG Infra कंपनी का शेयर 1.5 गुना से भी ज्यादा हो सकता है।

दरसल ब्रोकरेज हाउस Anand Rathi ने HG Infra पर खरीददारी करने की सलाह दी है और साथ ही साथ इसके शेयर के लिए करीब 896 रुपए का target भी दिया है।

 

यहाँ पढे : 100% बढ़ा इस metal कंपनी का मुनाफा, खुश होकर कंपनी देगी 400% का dividend

 

शुक्रवार को बंद हुआ इतने रुपए पर HG Infra का शेयर :

अगर अभी HG Infra के शेयर के दाम की बात करे तो कल मतलब शुक्रवार 27 मई के दिन HG Infra का शेयर करीब 535 रुपए के आसपास खुला था। दिनभर मे करीब 548 रुपए का high बनाने के बाद आखिर मे कंपनी का शेयर बाज़ार के साथ हफ्ते के आखरी दिन मे 542 रुपए के करीब बंद हुआ है।

Anand Rathi की खरीददारी की सलाह के साथ दिए गए 896 रुपए के target के संबंध मे बात करे तो 542 रुपए से करीब 65% की तेज़ी संभव है। मतलब यदि कोई व्यक्ति इस कंपनी मे इस लेवल पर 1 लाख रुपए का निवेश करे तो उसका यह निवेश 1.65 हजार रुपए बन सकता है। मतलब निवेशक को करीब 65 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

52 हफ़्तों मे बनाया है इतना High और इतने रुपए का Low :

अगर कंपनी के 52 हफ़्तों के High और Low की बात करे तो HG Infra के शेयर ने पिछले 52 हफ़्तों मे करीब 830 रुपए का high बनाया है, जबकि अगर Low की बात करे तो कंपनी के शेयर ने पिछले 52 हफ़्तों का Low 357 रुपए के आसपास बनाया है। मतलब की कंपनी का शेयर अभी करीब अपने 52 हफ़्तों के ऊपरी स्तर से 57% के discount पर मिल रहा है।

इसके साथ अगर कंपनी के PE Ratio मतलब Price to Earnings की बात करे तो अभी HG Infra का शेयर करीब 9.3 गुना PE पर चल रहा है मतलब की अभी कंपनी का price अपने मुनाफे से करीब 9.3 गुना है, जो की न महंगा कह सकते है नहीं बहुत सस्ता कह सकते है।

 

यहाँ पढे : 2 महीने मे 5 गुना हुए इन दो कंपनियो के शेयर, निवेशक हुए मालामाल।

 

अगर कंपनी के नतीजो की बात करे तो HG Infra ने वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 104 करोड़ का मुनाफा किया है, यह मुनाफा पिछली तिमाही मे करीब 101 करोड़ का था। मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे मामूली सी बढ़त देखने को मिल रही है। लेकिन अगर आय की बात की जाए तो कंपनी ने वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 1065 करोड़ की आय पेश की है, जो की पिछली तिमाही मे करीब 954 करोड़ रुपए की थी।

मतलब HG Infra मे तिमाही दर तिमाही के हिसाब से आय मे करीब 11% की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि कंपनी ने वित्तवर्ष 2021 की चौथी तिमाही मे मिले 111 करोड़ के मुनाफे से करीब 7 करोड़ का मुनाफा कम पेश किया है, लेकिन यह कमी भी मामूली कह सकते है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो HG Infra थी वह कंपनी जो की आपका पैसा यहाँ से करीब करीब 1.5 गुना तक कर सकती है।

Note : यहाँ पर हमने सिर्फ Experts द्वारा दी गए राय बताई है, हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। कोई भी निवेश बिना सोचे समजे ना करे। 

Related Posts :
अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी एसी ही जानकारी की Update free मे चाहते है, तो नीचे दिए गए Blue Color के (Subscribe to Updates) के Button को Click करके जो स्क्रीन खुलेगी उसमे yes का विकल्प select कर दीजिए।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।