दोस्तो पिछले कई दिनों से भारतीय शेयर बाजार में काफी बिकवाली देखने को मिल रही है। जिस से काफी निवेषको को बड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में यदि किसी तरह निवेषको को पैसा कमाने का मौका मिल जाए तो वह खुश हो सकते है।
यह तरीका dividend का हो सकता है। आज हम आपको इसी तरीके के बारे में जानकारी देने वाले है।
450% dividend देगी Birla की यह दमदार कंपनी :
आज हम आपको एक ऐसी एक CK BIRLA GROUP की कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले है जो कि जल्द ही अपने निवेषको को बड़ा dividend देने वाली है। जिस से निवेषको को बड़ा पैसा मिल सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी।
हम जिस कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले है उसका नाम है Hyderabad Industries Ltd (HIL). CK BIRLA GROUP की इस कंपनी ने अपने निवेषको को 450% का dividend देने का एलान किया है।
यहा पढे : 1090% dividend देगी यह जूते बनाने वाली कंपनी, निवेशकों पर बरसा बड़ा पैसा।
अभी इस कंपनी के शेयर की face value करीब 10 रुपए है। 450% के हिसाब से कंपनी अपने निवेषको को 45 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। मतलब जिन लोगो के पास इस कंपनी के 10 शेयर भी होंगे उनको करीब 450 रुपए का dividend मिलेगा। यह dividend पाने के लिए आपको कंपनी द्वारा जाहिर की गई record date के दिन आपके demat account में इस कंपनी के शेयर होने चाहिए।
कंपनी ने dividend देने के लिए शेयरधारको की list निकालने के लिए 22 जुलाई के दिन को चुना है, इस लिए यदि आपको इस कंपनी से 45 रुपए प्रति शेयर का dividend चाहिए तो आपके पास इस कंपनी के शेयर 22 जुलाई के दिन आपके demat account मे होने चाहिए।
एसे रहे नतीजे :
अगर हम Hyderabad Industries Ltd के नतीजो की बात करे तो कंपनी को वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 30 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जब की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी का यह मुनाफा करीब 41 करोड़ रुपए का था। मतलब साल दर साल के हिसाब से Hyderabad Industries Ltd का मुनाफा करीब 11 करोड़ रुपए से कम हुआ है।
इसे साथ तिमाही दर तिमाही की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 34 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मे करीब 30 करोड़ का रहा है। मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 4 करोड़ रुपए से कम हुआ है।
यहा पढे : 90% मुनाफा दे सकता है यह Chemical का शेयर, छाप सकते है मौटा पैसा।
यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 496 करोड़ रुपए रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 452 करोड़ रुपए रही। मतलब साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 44 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है।
बात करे तिमाही दर तिमाही के हिसाब से तो तीसरी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 450 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मे करीब 496 करोड़ रुपए की रही है। मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय करीब 46 करोड़ रुपए से बढ़ी है।
तो कुल मिलाकर बात करे तो कंपनी की आय मे तो बढ़त देखने को मिली है लेकिन कंपनी का margin कम हो जाने की वजह से कंपनी का शुध्ध मुनाफा कम हुआ है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Hyderabad Industries Ltd थी वह CK BIRLA group की कंपनी जो की अपने निवेशको को 450% का dividend देने वाली है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।