Vedanta group की यह कंपनी भी Dividend देने वाली कंपनियो की line मे सामील हो चुकी है। हाल ही मे इस कंपनी ने भी अपने निवेशको को देने के लिए 1300% के डिविडेंड का ऐलान किया है। अभी इस कंपनी के शेयर की face value 2 रुपए चल रही है। मतलब की 1300% के हिसाब से इस कंपनी के निवेशको को कंपनी हर शेयर पर करीब 26 रुपए का डिविडेंड देने जा रही है।
जिस से की अगर किसी के पास इस कंपनी के 100 शेयर भी होंगे तो कंपनी उस निवेशक को 26 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल 2600 रुपए का dividend देगी। जो की किसी भी सामान्य डिविडेंड से कई गुना ज्यादा है। इस कंपनी ने record date 29 मार्च को रखी है। मतलब की 26 रुपए प्रति शेयर का dividend उनही निवेशको को मिलेगा जिनके demat account मे 29 मार्च के दिन इस कंपनी के शेयर होंगे।
अन्य पढे : 80% गिरा इस ब्रोकिंग कंपनी का मुनाफा, promoter ने बेचे 25 लाख शेयर, आपके पास है?
जल्द ही इतना बड़ा डिविडेंड देने जा रही वेदांता ग्रुप की इस कंपनी का नाम है, Hindustan Zinc Ltd.
एसे रहे नतीजे :
Hindustan Zinc Ltd को इस वित्तवर्ष की दिसम्बर तिमाही मे करीब 2157 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 2701 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
साथ ही सितंबर तिमाही मे कंपनी को 2681 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जिस से की कंपनी तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे थोड़ी गिरावट हुई है।
अन्य पढे : मोतीलाल ओसवाल का इस construction कंपनी पर भरोसा कायम, इतने target के साथ दी buy rating
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।