icici-bank-share-price-target-nuvama

ICICI Bank भारत की अच्छी private banks मे से एक है। हाल ही मे Experts के दिए गए target के मुताबिक ICICI Bank Share Price मे बड़ी तेज़ी संभव है। जिस से इसके निवेशक बड़ा मुनाफा कमा सकते है।

Nuvama Equities ने हाल ही मे ICICI Bank के शेयर पर ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक ICICI Bank Share Price Target 1135 रुपए का है। हालांकि अभी ICICI Bank Share Price 872 रुपए पर चल रहा है। मतलब की दिए गए target के मुताबिक निवेशको को यहा से करीब 263 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से 30% का मुनाफा कमा सकते है। मतलब की हर 1 लाख रुपए पर निवेशको को 30 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

यह भी पढे : 6 महीने मे दिया 50 हजार का मुनाफा, इन Experts ने कहा अभी तो और बढ़ेगा

32% बढ़ा दिसम्बर तिमाही का मुनाफा :

ICICI बैंक ने अपने December तिमाही के नतीजे पेश कर दिए है। जिसमे बैंक को करीब 9166 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 6960 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बैंक का मुनाफा 30% से बढ़ा है।

वही पिछली तिमाही मे बैंक का मुनाफा 8361 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी bank के मुनाफे अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढे : ₹28 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी यह IT कंपनी, 35% बढ़ा तिमाही मुनाफा, इस दिन रखी record date

निष्कर्ष :

तो दोस्तो ICICI Bank का शेयर Experts के दिए गए target के मुताबिक निवेशको को यहा से करीब 30% के हिसाब से हर 1 लाख रुपए पर 30 हजार रुपए का मुनाफा दे सकता है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी एसी ही जानकारी की Update free मे चाहते है, तो नीचे दिए गए Blue Color के (Subscribe to Updates) के Button को Click करके जो स्क्रीन खुलेगी उसमे yes का विकल्प select कर दीजिए।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।