ioc-share-price-target-2023-icici-securities

इस B2B section मे काम करने वाली कंपनी पर हाल ही मे ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक इस कंपनी का शेयर यहा से करीब 5500 रुपए तक जा सकता है। अगर अभी इस कंपनी के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी का शेयर 4660 रुपए पर चल रहा है।

मतलब की Experts द्वारा दिए गए target के मुताबिक इस कंपनी का शेयर यहा से करीब 840 रुपए प्रति शेयर बढ़ सकता है। प्रतिशत के हिसाब से कहे तो निवेशको को यहा से 18% का मुनाफा मिल सकता है। मतलब की हर 1 लाख रुपए के निवेश पर 18 से 20 हजार रुपए का मुनाफा दे सकती है।

यहा पढे : यहा से 25% मुनाफा देगी यह सरकारी Bank, मोतीलाल ओसवाल ने दी Buy की Rating

FD से करीब करीब 3 गुना मुनाफा दे सकने वाली इस कंपनी का नाम है IndiaMart Intermesh Ltd.

IPO निवेशको को कर चुका है मालामाल :

Indiamart Intermesh Ltd का IPO साल 2019 मे 970 से 975 रुपए पर आया था। जिसके बाद इसके IPO के निवेशक मालामाल हो चुके है। क्यूकी IPO के 1.5 साल मे मतलब फरवरी 2021 मे Indiamart Intermesh Ltd share Price 9780 रुपए का all time high बना चुका है।

मतलब IPO निवेशक जिनहोने 2 साल तक इसका IPO रखा उन निवेशको का पैसा 1.5 साल मे ही 10 गुना से भी ज्यादा हो चुका था। हालांकि उसके बाद इसके शेयर मे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। अभी जैसे हमने बताया इसका price 4660 रुपए पर चल रहा है।

यहा पढे : PNB Free Credit Card against FD: Apply करने से पहले जान लेना इन charges के बारे मे वरना…

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।