Jai Corp Promoter Buying News HindiJai Corp Promoter Buying News Hindi

इस बैंक का शेयर दे सकता है आपको 22 हजार रुपए का मुनाफा। हाल ही मे एक Bank पर Experts के द्वारा ख़रीदारी की सलाह दी गई है। उनके मुताबिक यह bank का शेयर निवेशको को 22 हजार रुपए कमाकर दे सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी?

 

₹22 हजार कमा सकते है इस Bank से : 

ICICI Direct ने हाल ही मे Indian Bank पर ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक इस bank का शेयर करीब 250 रुपए तक जा सकता है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Indian Bank का शेयर करीब 205 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 45 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 22% का मुनाफा कमा सकते है। यदि आप शेयर बाज़ार और उसमे भी Bank के शेयर मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Indian Bank के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपको आपके इस किए गए हर 1 लाख रुपए के निवेश पर करीब 22 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : 3 महीने मे FD से 3 गुना मुनाफा देगा Tata का यह दमदार शेयर, इन Experts ने कहा खरीदो

 

2.5 महीनो मे 45% बढ़ा शेयर : 

अगर Indian Bank के शेयर के रिटर्न के बारे मे बात करे तो 20 जून 2022 को Indian Bank का शेयर करीब 141 रुपए पर बंद हुआ था। जो की अभी 205 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को Indian Bank के शेयर मे सिर्फ पिछले 2.5 महीनो मे ही 45% का मुनाफा मिल चुका है। यदि किसी चालक निवेशक ने इस शेयर मे सिर्फ 2.5 महीने पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसे अभी 45 हजार रुपए का मुनाफा मिल चुका होता।

जून 2022 मे Indian Bank को करीब 1311 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 1260 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से Indian Bank का मुनाफा करीब 51 करोड़ रुपए से बढ़ा है। वही मार्च तिमाही मे bank का मुनाफा करीब 1025 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी इस bank के मुनाफे मे अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे Bank की आय करीब 10166 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 9626 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से Indian Bank की आय मे भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।