tcs-share-price-target-2023-kotak

Tata Group बाकी देशो मे बड़े बड़े Business Groups की तरह का भारत का एक बड़ा Business Group है। 3 पीढ़ी से चल रहे इस group की ज़िम्मेदारी अभी Ratan Tata के कंधो पर है। इस Group की एक खास बात यह है की इस Group की ज़्यादातर कंपनिया अपने निवेशको को लंबे समय मे बड़ा रिटर्न दे चुकी है।

 

₹278 जा सकता है Tata का यह दमदार शेयर :

आज हम आपको इसी Group की एक कंपनी जिसका Price 278 रुपए तक जा सकता है उसके बारे मे बताने वाले है। इस कंपनी मे Experts ने खरीददारी करने की सलाह दी है और 278 रुपए का target भी दिया है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह Tata Group की कंपनी जिसका शेयर 278 रुपए तक जा सकता है।

यहाँ पढे : जल्द ही bonus देने वाली है यह 5 बड़ी कंपनिया, यह है record date

हम जिसकी बात कर रहे है वह है Tata Group की Hotel चलाने वाली कंपनी। जी हा आप बिलकुल सही समजे है हम Indian Hotels की बात कर रहे है। OSWAL FINANCIAL SERVICIES ने Indian Hotels के शेयर मे खरीददारी करने की सलाह के साथ करीब 278 रुपए का टार्गेट दिया है।

अभी Indian Hotels का शेयर करीब 216 रुपए पर है। मतलब निवेशको को यहा से 62 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो Indian Hotels मे इस level पर निवेश करने से निवेशको को Experts की राय के मुताबिक करीब 28% का मुनाफा मिलने की संभावना है। अगर कोई व्यक्ति अभी Indian Hotels मे 1 लाख रुपए का निवेश करता है तो Experts के मुताबिक उसे यहाँ से करीब 28 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

नुकसान से मुनाफे मे आयी कंपनी :

बाकी कंपनियो की तरह ही Indian Hotels भी अपने वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर चुकी है। इन नतीजो मे Indian Hotels को करीब 74 करोड़ रुपए का शुध्ध मुनाफा हुआ है। जबकि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी को करीब 91 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। मतलब साल दर साल के हिसाब से Indian Hotels कंपनी को करीब 165 करोड़ रुपए का मुनाफा बढ़ा है।

अगर कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 872 करोड़ रुपए की पेश की है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 615 करोड़ रुपए की थी। मतलब आय मे साल दर साल के हिसाब से कंपनी ने 257 करोड़ रुपए की बढ़ौतरी दिखाई है।

यहाँ पढे : जल्द ही 325% तक का dividend देंगी यह 5 कंपनीया, यह है Record date.

लेकिन अगर तिमाही दर तिमाही की बात करे तो कंपनी की आय वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे करीब 1111 करोड़ रुपए की थी। जो की चौथी तिमाही मे कम होकर करीब 872 करोड़ रुपए की रही है। मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 21% की कमी हुई है।

अगर कंपनी के मुनाफे की बात तिमाही दर तिमाही के हिसाब से करे तो पिछली तिमाही मे Indian Hotels को करीब 76 करोड़ का मुनाफा हुआ था। जो की चौथी तिमाही मे कम होकर 74 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 2 करोड़ से कम हुआ है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Indian Hotels थी वह कंपनी जिसका शेयर Experts की राय के मुताबिक करीब 278 रुपए तक जा सकता है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।