Tata Elxsi share price target,

दोस्तो Tata Group के बारे मे तो कौन नहीं जानता। यह group करीब पिछली तीन पीढ़ियो से चल रहा है। अभी इस group की कमान Ratan Tata के हाथ मे है। इस Group का बहुत बड़ा नाम है, निवेशक इस Group की कंपनियो मे निवेश करना बहुत पसंद करते है। तो आज हम आपको इसी group कि एक एसी कंपनी के बारे मे बताने वाले है, जिसका शेयर आपको बड़ी कमाई कर के दे सकता है।

 

₹320 तक जा सकता है Tata Group की इस दमदार कंपनी का शेयर :

Tata Group की वह कंपनी जिसका शेयर ₹320 तक जा सकता है वह है Indian Hotels Co Ltd. जी हाँ यही वह कंपनी है जो Experts की राय के मुताबिक आपको बड़ी कमाई करके दे सकता है। दरसल IIFL Securities के वाइस president अनुज गुप्ता ने Indian Hotels को add करने की सलाह दी है। उनका कहना है की इसके शेयर मे आयी गिरावट एक प्रॉफ़िट बुकिंग है। आगे Indian Hotels के शेयरो मे बड़ी तेज़ी देखने को मिल सकती है।

इसके साथ ही उन्होने Indian Hotels के शेयर पर करीब 320 रुपए प्रति शेयर का target दिया है। अगर अभी Indian Hotels के शेयर की बात करे तो अभी मतलब बीते शुक्रवार को Indian Hotels का शेयर 225 रुपए प्रति शेयर के price पर बाज़ार के साथ बंद हुआ है। मतलब अगर यहाँ से बात करे तो expert के मुताबिक यहाँ से करीब 95 रुपए प्रति शेयर की तेज़ी आ सकती है Indian Hotels के शेयर मे।

 

यहाँ पढे : क्या सच मे LIC का शेयर यहाँ से 1.5 गुना हो सकता है ? जाने इस बारे मे Experts की राय।

 

अगर प्रतिशत मे बात करे तो यह तेज़ी करीब 42% की होती है। मतलब यदि कोई व्यक्ति इस price पर Indian Hotels के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश करता है तो उसे करीब 42% के हिसाब से 42 हजार रुपए का मुनाफा हो सकता है। यदि कोई इस से ज्यादा निवेश करता है तो उसको इस से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।

 

नुकसान से मुनाफे मे आयी कंपनी इस तिमाही मे :

हाल ही मे Indian Hotels ने अपने वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे उसने करीब 74 करोड़ रुपए का मुनाफा किया है। जब की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी को 91 करोड़ रुपए का कुल घाटा था। मतलब कंपनी साल दर साल के हिसाब से नुकसान से मुनाफे मे आ रही है।

हालांकि अगर तिमाही दर तिमाही की बात करे तो कंपनी का तीसरी तिमाही मे करीब 76 करोड़ का मुनाफा था जो की इस तिमाही मे 74 करोड़ आया है, मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे 2 करोड़ की कमी आयी है। इसके साथ अगर कंपनी की आय की बात की जाए तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की कुल आय करीब 872 करोड़ रुपए की थी।

यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 615 करोड़ रुपए की थी। मतलब साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे भी करीब 42% की बढ़ौतरी हुई है। हा लेकिन पिछली तिमाही मे कंपनी की कुल आय 1111 करोड़ रुपए थी। मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय करीब करीब 21% से कम हुई है।

 

यहाँ पढे : यहाँ से 1.5 गुना हो सकता है इस कंपनी का शेयर, इन Experts ने कहा खरीदो।

 

40% के dividend का किया है ऐलान :

Indian Hotels ने हाल ही मे अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए है, इसके साथ साथ कंपनी ने निवेशको को 40% का dividend देने का ऐलान भी किया है। अभी Indian Hotels के शेयर की Face Value 1 रुपए प्रति शेयर की है। जिस से 40% के हिसाब से हर एक निवेशक को प्रति शेयर 40 पैसे का dividend दिया जाएगा। हालांकि यह बहुत मामूली dividend है लेकिन नुकसान से मुनाफे मे आने वाली कंपनी dividend दे रही है यह भी एक बड़ी बात है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Indian Hotels थी वह कंपनी जिसका शेयर ₹320 तक जा सकता है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।