Usha Martin Promoter Selling News HindiUsha Martin Promoter Selling News Hindi

प्रमॉटर ने गिरवी रखे 24 करोड़ के शेयर, 32% गिरा शेयर, आपके पास है? BSE की website मे से मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के promoter ने 6 तारीख को कंपनी के 15.25 लाख शेयर गिरवी रख दिए है। उसी जानकारी के मुताबिक गिरवी रखे गए इन 15.25 लाख शेयर की value 24 करोड़ 45 लाख 76 हजार 113 रुपए है।

मतलब इस कंपनी के promoter ने कंपनी के करीब 24.45 करोड़ के शेयर गिरवी रख दिए है। जिस promoter ने इतनी बड़ी मात्रा मे शेयर गिरवी रख दिए है वह Promoter Group की एक कंपनी है, जिसका नाम है IHP FINVEST LIMITED. साथ ही जिस कंपनी के शेयर गिरवी रखे है उस कंपनी का नाम है, Indian Hume Pipe Company Ltd.

32% गिरा शेयर :

Indian Hume Pipe Company Ltd का शेयर करीब 1 साल पहले 193 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी करीब 133 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे इस कंपनी के शेयर मे 60 रुपए प्रति शेयर की गिरावट देखने को मिली है।

प्रतिशत के हिसाब से कहे तो 1 साल मे इस कंपनी के शेयर मे करीब 32% की गिरावट देखने को मिली है। अगर किसी व्यक्ति ने इस कंपनी मे 1 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो अभी इस कंपनी का शेयर 32% कम होने की वजह से उसके उस निवेश मे निवेशक को 32 हजार रुपए का नुकसान हो रहा होता।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।