Indian Oil Corporation एक Oil Marketing कंपनी है। मतलब की यह Petrol, diesel और LPG बेचने का काम करती है। हाल ही मे इस पर Experts द्वारा ख़रीदारी की सलाह दी गई है। साथ ही बड़ा target भी दिया गया है। तो चलिए जान लेते है कहा तक जा सकता है IOC का शेयर ?
IOC का शेयर देगा आपको 23% का मुनाफा :
आपने कई बार IOC के petrol pump पर Fuel भरवाया ही होगा। यह Petrol और Diesel जैसे fuel बेचने वाली सरकारी कंपनी है। हाल ही मे इस पर ब्रोकरेज Emkay Global ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसके शेयर पर करीब 90 रुपए प्रति शेयर का target भी दिया है। अगर अभी इसके शेयर के price के बारे मे बात करे तो अभी इसका शेयर करीब 73 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 17 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
यहा पढे : इस Multibagger का मुनाफा हुआ 43 गुना, तो कंपनी ने किया बड़ा dividend देने का ऐलान, यह है Record Date.
यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 23% का मुनाफा कमा सकते है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश के जोखिम को समजते है और उतना जोखिम ले सकते है तो इस level पर IOC के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपके इस निवेश पर Experts की राय के मुताबिक आपको हर 1 लाख रुपए पर 23% के हिसाब से 23 हजार रुपए का मुनाफा मिलने की पूरी संभावना है।
एसे रहे कंपनी के नतीजे :
Indian Oil Corporation ने हाल ही मे अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को मुनाफे के बदले 279 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 6110 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी मुनाफे से नुकसान मे आयी है। अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 223414 करोड़ रुपए रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 115503 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब करीब दुगनी हो चुकी है।
यहा पढे : 5 कंपनी जो जल्द ही देगी बड़ा Dividend, एक तो देगी हर शेयर पर 90 रुपए का dividend.
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे Indian Oil Corporation का मुनाफा करीब 6646 करोड़ रुपए का था। यह मुनाफा इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 279 करोड़ रुपए के नुकसान मे बदल गया है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के भी कंपनी मुनाफे से नुकसान मे आयी है। यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 175292 करोड़ रुपए थी। यह आय इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 223414 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 27% से बढ़ी है।
मतलब की कुल मिलाकर इस बार Indian Oil Corporation के नतीजे साल दर साल और तिमाही दर तिमाही दोनों के हिसाब से काफी खराब रहे है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Indian Oil Corporation मे Experts की राय के मुताबिक करीब 23% मुनाफा मिल सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।